घटनास्थल से मुक्तिधाम तक के 11 फोटो:कार हादसे के बाद मृत 6 दोस्तों के कटे अंगों को पाॅलीथिन में लेकर गए दोस्त; लिफाफे में आए कफन के कपड़े, छोटू के स्टेटस को याद करते रहे दोस्त

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
तलावली चांदा के पास हुए कार हादसे के बाद शरीर के अंग प्लास्टिक में लेकर अस्पताल पहुंचे दोस्त, लिफाफे में लेकर आए कफन। - Dainik Bhaskar
तलावली चांदा के पास हुए कार हादसे के बाद शरीर के अंग प्लास्टिक में लेकर अस्पताल पहुंचे दोस्त, लिफाफे में लेकर आए कफन।

सोमवार रात 1 बजे निरंजनपुर चौराहे के पास जिस तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुसने से 6 दोस्तों की मौत हुई है, उसके CCTV फुटेज सामने आए हैं। कार की गति इतनी तेज थी कि चंद मिनट में वह अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद जो मंजर नजर आया वह बहुत ही भयावह था। विस्फोट की आवाज सुन जब लोग मौके पर पहुंच तो देखा कि कार चालक का सिर कटकर लटक चुका था। पास बैठे युवक का चेहरा फटा हुआ था। पीछे बैठे युवकों में से किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का चेहरा बिगड़ चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार से जब शव निकालने शुरू किए तो किसी का हाथ अलग दिखा तो किसी का सिर। इसके बाद पुलिस और लोगों ने शवों को ​​​​​चादर में बांधकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भी पोस्टमार्टम के पहले दोस्त शवों के अंग पॉलिथिन में लेकर पहुंचे। कफन के लिए कपड़े लिफाफे में बंद होकर आए। वहीं, गोलू ने रात सवा 12 बजे कॉफी के साथ एक सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे देख दोस्त उसे याद करते रहे।

कार हादसे के बाद बहुत ही दर्दनाक मंजर था, बोनट पर मृत पड़े युवा।
कार हादसे के बाद बहुत ही दर्दनाक मंजर था, बोनट पर मृत पड़े युवा।

ऐसा है घटनाक्रम
लसूड़िया पुलिस के उप निरीक्षक नरसिंह पाल ने बताया कि हादसा रात एक बजे तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है। तेज गति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। आरक्षक सुरेंद्र यादव ने बताया कि हादसे के बाद युवकों को निकालने के लिए तत्काल कटर का इंतजाम किया गया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। इसमें से दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, चार की मौत हो चुकी थी।

दोस्त पॉलीथिन में शरीर के अंग लेकर पीएम रूम पहुंचे।
दोस्त पॉलीथिन में शरीर के अंग लेकर पीएम रूम पहुंचे।

वहीं, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। रात में करीब 1 बजे पेट्रोल पंप पर ही था। इसी दौरान हाईवे की ओर से जोर का धमाका सुनाई दिया। दौड़कर मौके पर पहुंच तो देखा कि एक कार जिसका नंबर MP09WC4736 थी, वह सड़क किनारे खड़े टैंकर MP07GA2499 में पीछे से घुस गई थी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ चुके थे और सवार कार से बाहर लटके हुए थे। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को कार से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

कफन के कपड़े लिफाफे में बंद आए।
कफन के कपड़े लिफाफे में बंद आए।

भीषण सड़क हादसे में इन 6 की गई जान

  • ऋषि (19) पिता अजय पंवार पिता निवासी 129, भाग्यश्री काॅलोनी।
  • गोलू उर्फ सूरज (23) पिता विष्णुदास निवासी मालवीय नगर।
  • छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (25) पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर।
  • सोनू जाट (23) पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर।
  • सुमित (20) पिता अमरसिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी।
  • देव (20) पिता रामकुमार निवासी 384/3 मालवीय नगर।
पीएम रूम से बॉडी को एंबुलेंस से घर भिजवाया गया।
पीएम रूम से बॉडी को एंबुलेंस से घर भिजवाया गया।
अस्पताल में बॉडी लेकर पहुंचे परिजन।
अस्पताल में बॉडी लेकर पहुंचे परिजन।
शव घर पहुंचते ही मची चीख पुकार।
शव घर पहुंचते ही मची चीख पुकार।
अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
लोगों ने छत पर खड़े होकर नम आंखों से दी अंतिम विदाई।
लोगों ने छत पर खड़े होकर नम आंखों से दी अंतिम विदाई।
युवकों के शव देख परिजन बदहवास हो गए।
युवकों के शव देख परिजन बदहवास हो गए।
एक साथ जली चार चिताएं।
एक साथ जली चार चिताएं।
खबरें और भी हैं...