इंदौर बड़े धन वाला शहर है। पांच साल में यहां का कारोबार करीब दोगुना हो गया है। साल 2015-16 के दौरान इंदौर में हर साल औसतन 38 हजार करोड़ का कारोबार होता था, जो अब बढ़कर 70 हजार करोड़ का हो चुका है। मप्र की कुल जीडीपी (9.16 लाख करोड़ रुपए प्रचलित मूल्यों पर) में करीब 19 फीसदी हिस्सा अकेले इंदौर का है, जो 1.74 लाख करोड़ के करीब होता है। यह पूरे मप्र में सबसे बड़ा हिस्सा है।
इंदौर की तरक्की के गवाह तीन बड़े फैक्टर
जीवन बीमा
900 करोड़ रुपए प्रीमियम प्रति साल देते हैं। 500 करोड़ देते थे 5 साल पहले।
शेयर/ म्यूचुअल फंड
50 हजार करोड़ निवेश कीमत है 9 लाख निवेशकों की। 20 हजार करोड़ निवेश कीमत थी 5 साल पहले।
टैक्स देने में आगे
6500 करोड़ से ज्यादा टैक्स देता है इंदौर। 5 साल पहले 3200 करोड़ रुपए देता था टैक्स।
रियल एस्टेट, आईटी, इंडस्ट्री से लेकर ऑटो तक; इंदौर की ताकत बताते 6 बड़े सेक्टर
1. रियल एस्टेट सेक्टर
14 से 15 हजार करोड़ के सौदे हर साल होते हैं। 5 साल पहले 9 से 10 हजार करोड़ के सौदे होते थे। शासन को रजिस्ट्री से आय अब 1500 करोड़।
2. आईटी सेक्टर
2000 करोड़ से ज्यादा का है आईटी सेक्टर। 8 हजार लोग करते हैं काम। 5 साल पहले 700 करोड़ रुपए का था। 3 से 4 हजार लोग करते थे काम।
3. सोना, ज्वेलरी
3500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार (सालाना 7 टन से ज्यादा)। पांच साल पहले 2 हजार करोड़ का बाजार था (सालाना 3 से 4 टन)।
4. ऑटो- मोबाइल
30 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर। 35 हजार से ज्यादा को रोजगार। देश का सबसे बड़ा ऑटो टेस्टिंग
ट्रैक भी इंदौर रीजन में है।
5. कन्फेक्शनरी सेक्टर
2500 करोड़ की कन्फेक्शनरी हर साल निर्यात होती है इंदौर से। 15 से 20 हजार को रोजगार। कन्फेक्शनरी निर्यात में नंबर
6. इंडस्ट्री सेक्टर
30 हजार करोड़ का निवेश आया है पांच साल में। प्रदेश के कुल निवेश में 80 फीसदी निवेश इंदौर रीजन में आता है। 30 हजार को रोजगार।
पांच साल में दोगुना होगा आईटी कारोबार, सेंट्रल इंडिया में इंदौर सोने का बड़ा बाजार
1. इन्पीटस के वाइस प्रेसीडेंट संजीव अग्रवाल कहते हैं 5 साल में यहां आईटी कारोबार दोगुना से अधिक हो जाएगा।
2. शेयर बाजार के जानकार तेजपाल सलूजा कहते हैं निवेशक दोगुना हो गए हैं। युवा तेजी
से निवेश कर रहे हैं।
3. ज्वेलर्स गौरव आनंद कहते हैं एक माह में ही एक टन सोना बिकने लगा है। सेंट्रल इंडिया में इंदौर सोने का बड़ा बाजार बन गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.