‘भेज रहे हैं नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को, हे! मानस के राजहंस तुम भूल न जाना आने को... यह चंद लाइनें आप कुछ वर्षों पहले तक शादी के इन्विटेशन कार्ड में पढ़ा करते थे। लेकिन बदलते समय और डिजिटलाइजेशन ने आमंत्रण्, निमंत्रण और शोक संदेश तक को सिर्फ मैसेज में कन्वर्ट कर दिया है। लेकिन इंदौर के बाजारों में शादी सीजन को लेकर वैसी ही गहमागहमी देखने को मिल रही है, जैसी पहले देखी जाती थी। इंदौर के वेडिंग कार्ड मार्केट में 10 रुपए से लेकर 10 हजार और इससे भी ज्यादा कीमत के कार्ड्स उपलब्ध हैं।
यह भी एक स्टेटस सिम्बल
शादियां अब सिर्फ दो परिवारों का मिलन नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल भी बन गई हैं। इससे वेडिंग इन्विटेशन कार्ड भी अछूता नहीं रहा है। खर्चीली शादियों का इन्विटेशन कार्ड भी अब डिजाइनर हो चला है। इंदौर के बत्रा कार्ड सेंटर पर 15 से लेकर तो 15000 तक का कार्ड बनता है। हम आपको ऐसे कार्ड का कलेक्शन बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि यह शादी का कार्ड है या फिर पूरा का पूरा सूटकेस...
बत्रा कार्ड कलेक्शन के मयंक बत्रा बताते हैं कि बदलते समय के साथ अब कार्ड का स्वरूप भी बदल गया है। कार्ड आज भी वही अहमियत रखता है और उससे आपकी भावनाएं जुड़ी रहती है।
कार्ड में 200 ग्राम वजनी गणेश प्रतिमा
बत्रा कार्ड्स पर एक फीट ऊंचा और डेढ़ फीट चौड़े बॉक्स में तकरीबन 200 ग्राम वजन की भगवान गणेश की मूर्ति वाला कार्ड उपलब्ध है। उसमें एक क्रेन होती है, जिसकी सहायता से गणेश भगवान की मूर्ति पहले बाहर आती है। उसके बाद निचले सेक्शन में एक बॉक्स के अंदर पूरा निमंत्रण पत्र बना होता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.