इंदौर से मुंबई लौट चुकीं कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं। जिनमें वे समंदर किनारे शॉर्ट्स में मस्ती करती दिख रही हैं। फ्लॉवरी पैटर्न वाले शॉर्ट्स पहने कटरीना खुले बालों में हैं। ये तस्वीरें मालदीव में क्लिक की गई हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, 'माय हैप्पी प्लेस।'
कुछ ही मिनटों में 5 लाख से ज्यादा लाइक्स
कटरीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में समंदर की लहरों, सूरज और नारियल के पेड़ वाले इमोजी बनाए हैं। तस्वीरों को पोस्ट किए जाने के बाद कुछ ही मिनटों में 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए। कमेंट सेक्शन में फैंस कटरीना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कुछ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। राज नाम के एक यूजर ने लिखा- 'फिर कब इंदौर आओगी भाभी। वी मिस यू। विक्की भैया सारा के साथ घूम रहे हैं...।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अगर क्यूट होना क्राइम होता तो आप जेल में होतीं...।'
विक्की महेश्वर में...
कटरीना ने दिसंबर 2021 में एक्टर विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए थे। विक्की महेश्वर में अपकमिंग मूवी लुकाछिपी-2 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के कुछ सीन्स इंदौर और उज्जैन में फिल्माए गए। उनके साथ फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। विक्की-सारा महेश्वर में फिल्म के एक सॉन्ग की शूटिंग करेंगे।
7 जनवरी को इंदौर आई थीं कैफ
कटरीना कैफ 7 जनवरी की रात इंदौर आई थीं। हस्बैंड के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद वह 17 को मुंबई लौटीं। दोनों ने इंदौर में लोहड़ी सेलिब्रेट की। वेडिंग का फर्स्ट मंथ भी सेलिब्रेट किया था।
अब महेश्वर में लुकाछुपी-2:सारा अली खान ने नर्मदा किनारे कराया फोटो शूट; विक्की बोले- हर हर नर्मदे...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.