इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में मंगलवार को खूबसूरत शृंगार किया गया। लंबोदर को नीले रंग के वस्त्र व लाल-पीले रंग का साफा पहनाया गया। भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी व सिंदूर लगाया गया। उन्हें मोगरे व गुलाब का हार पहनाया गया। रिद्धि-सिद्धि को भी खूबसूरत नीले रंग की साडी पहनाई गई। शुभ लाभ का भी सुंदर शृंगार कर नीले वस्त्र पहनाए गए। उन्हें श्वेत फूलों की मालाएं पहनाई गई। गर्भ गृह में गेंदे के फूलों का कालीन बनाया गया इसके साथ ही मेवे व फलों का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में मां दुर्गा, भोलेनाथ, संकट मोचन, सांई बाबा सहित कई मंदिर हैं। यहां लोग रोज हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। आज नवरात्रि के दूसरे दिन मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।
उधर, रणजीत हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमानजी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें खूबसूर व आकर्षक वस्त्र पहनाए गए। इसके साथ ही गुलाब, मोगरे व गेंदे का हार पहनाया गया। मूर्ति के पास गुलाब व गेंदे के फूलों की सजावट की गई। मंदिर परिसर में शिवजी, रामजी, शनि महाराज सहित अन्य छोटे मंदिर हैं। मंदिर में हनुमानजी अपने हाथ में तलवार लिए सभी को जीत का आशीर्वाद देते हुए हैं। कहा जाता है कि यहां कई राजा युद्ध लड़ने से पहले जीत का आशीर्वाद लेने आते थे और आज तक किसी की आशीर्वाद लेने के बाद हार नहीं हुई। इंदौर के साथ ही अन्य शहरों से लोग यहां अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं। रोज यहां भोजन प्रसादी होती है जिसमें हजारों लोग ग्रहण करते हैं। नवरात्रि के चलते मंदिर में अब भीड़ और बढ़ने लगी है लेकिन भक्तजनों के लिए दर्शन की उचित व्यवस्था की गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.