15 जुलाई 2019 को इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई के लिए शुरू हुई। सीधी फ्लाइट होने से रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला। ज्यादातर समय फ्लाइट पैक गई। टूरिज्म के साथ कारोबार भी बढ़ा, लेकिन कोरोना के कारण 16 मार्च 2020 से यह अब तक बंद है। दो साल में यह फ्लाइट सिर्फ 8 माह ही चल पाई। यह भी सप्ताह में तीन दिन चलती थी। यानी सिर्फ 96 दिन ही इंदौर से दुबई गई। दोबारा कब शुरू होगी? एयरइंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- फिलहाल तय नहीं है। वहीं, दुबई में रह रहे इंदौर सहित प्रदेश के लोगों का कहना है जल्द यह फ्लाइट शुरू होना चाहिए।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने से लॉकडाउन में विशेष विमान आए
इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने का इंदौर को फायदा मिला। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान विदेश में देश-प्रदेश के लोगों को लेकर स्पेशल फ्लाइट इंदौर में लैंड हुईं। एयरपोर्ट डाइरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शारजाह, लंदन, कुवैत, किर्गिस्तान, मॉस्को आदि जगहों से स्पेशल फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी।
पैसेंजर-1700
1700 लोगों ने औसतन हर माह सफर किया। सप्ताह में तीन दिन इंदौर से चलती थी।
फेयर 22000
इंदौर-दुबई फ्लाइट जब शुरू हुई थी तो राउंड ट्रिप 17 हजार 900 था। बाद में 22 से 29 हजार तक रहा।
समय 4 घंटे
यह फ्लाइट चार घंटे में दुबई पहुंचा देती है। वहीं कनेक्टिंग फ्लाइट से 12 से 18 घंटे तक लग जाते हैं।
सीएम ने उड्यन मंत्री से फ्लाइट शुरू करने का कहा
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सीएम ने मुलाकात की थी। इस दौरान दुबई के साथ खाड़ी देशों और सिंगापुर के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की मांग की थी।
दुबई में बसे शहर और प्रदेश के लोगों की आवाजाही आसान हो गई थी... अभी फ्लाइट बंद होने से परेशानी
फेयर कम होने से बाहर के लोग भी आ रहे थे: ट्रेवल एजेंट्स एसो. ऑफ इंडिया मप्र-छग के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन कहते हैं कि दुबई फ्लाइट का फेयर कम है। इससे प्रदेश व पड़ोसी राज्यों के लोग भी यहां से आवाजाही कर रहे थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.