• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Legends Like Sachin, Sehwag, Lara, Jayasuriya Will Play In Holkar Against Road Safety World Series In Indore

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022:इंदौर में होंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले, सचिन, सहवाग, लारा, जयसूर्या जैसे लीजेंड्स होलकर में खेलेंगे

इंदौरएक वर्ष पहलेलेखक: मयंक यादव
  • कॉपी लिंक
पिछले साल रायपुर में भारत ने सीरीज जीती थी। - Dainik Bhaskar
पिछले साल रायपुर में भारत ने सीरीज जीती थी।

महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा और ब्रेट ली जैसे दिग्गज क्रिकेटर इंदौर में मैच खेलते नजर आएंगे। दरअसल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के आयोजन के लिए इंदौर सहित लखनऊ, हैदराबाद, विशाखापट्‌टनम को चुना गया है। टूर्नामेंट मई-जून में खेला जाएगा। मप्र क्रिकेट एसो. के सचिव संजीव राव ने बताया, सीरीज के अधिकारियों ने कुछ शर्तें रखी हैं, जिस पर विचार चल रहा है। हमारी ओर से भी कुछ शर्तें रखी गई थीं, जिसे उन्होंने मान लिया है। इंदौर में हम सफल मेजबानी करेंगे।

ये लीजेंड्स टूर्नामेंट में बिखेरते हैं जलवा

सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मो. कैफ, इरफान पठान, नमन ओझा, युसूफ पठान, ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, ब्रेट ली, ब्रेट हैडिन, ब्रैड हॉज, सनथ जयसूर्या, नुवान कुलशेखरा, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ, मखाया एंटीनी, जस्टिन कैंप, केविन पीटरसन, मैथ्यू होगार्ड, जोनाथन ट्रॉट, मोंटी पनेसर, मो. रफीक, अब्दुर रज्जाक, मुश्फिकुर रहमान।

सचिन 10 हजार रन का रिकॉर्ड बना चुके हैं यहां

सचिन 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलने इंदौर आए थे। नेहरू स्टेडियम में सचिन ने 125 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 139 रन बनाकर वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे किए थे।

सहवाग के लिए बेहद लकी है होलकर स्टेडियम

होलकर स्टेडियम वीरेंद्र सहवाग के लिए काफी लकी रहा है। उन्होंने यहां 2011 में हुए वनडे में दोहरा शतक जमाया था। इसी मैदान पर 2008 में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी।

होलकर पर भारत का 100% जीत का रिकॉर्ड

होलकर स्टेडियम ने अब तक हुए सभी मैचों की सफल मेजबानी की है। यहां भारत की जीत रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। अब तक इस मैदान पर 5 वनडे, दो टेस्ट और दो टी-20 मैच खेले गए हैं।