डीएम सुपारी मार्केट में घुसे चोर, सीसीटीवी में कैद:छह दुकानों और आफिसों के चटकाए ताले,आठ लाख की चोरी

इंदौर4 महीने पहले

इंदौर के सियागंज में बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां चोरों ने दो एक साथ छह दुकान और ऑफिस के ताले चटका दिए। सुबह जब व्यापारी यहां पहुंचे तो उन्हें वारदात की जानकारी लगी। यहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना दुलीचंद मूलचंद सुपारी मार्केट सियागंज की है। यहां रविवार,सोमवार की दरमियानी रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जीएस ट्रेडर्स के मालिक जयपाल ने बताया कि चोरों ने यहां करीब छह दुकानों के ताले चटकाए। जिसमें किसी दुकान से 10 तो किसी दुकान से 15 हजार रुपए निकाले है। जयपाल ने बताया कि उन्हें बैंक में रुपए जमा कराने थे। इसके लिए उन्होंने 7 लाख 52 हजार का पेमेंट रखा हुआ था। चोरों ने उस पर भी हाथ साफ कर दिया।
सभी सुपारी व्यापारी
व्यापारियों के मुताबिक पहले भी यहां चोरी की वारदात हो चुकी है। करीब तीन मंजिला बिल्डिंग में दो मंजिल पर व्यापारी सुपारी का काम करते है। यहां फ्रंट में कैमरे लगाए थे। जिसमें चोर शटर तोड़कर अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस के मुताबिक दो चोर फुटेज में दिखे है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यहां चौकीदार भी घूमते है। लेकिन वारदात के समय उसने भी बदमाशों को नही देखा। चौकीदार को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।
व्यापारी को मिली थी धमकी
तीन दिन पहले ही यहां व्यापारी करण और उसके पिता प्रकाश पंजवानी के साथ इमरान नाम के बदमाश ने लाइटर वाली नकली पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था। पुलिस ने उसका इलाके में जुलूस भी निकाला था। वही इलाके में गश्त करने की बात कही थी। सोमवार को चोरी की वारदात ने फिर से पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए है।