फिल्म अभिनेता सलमान खान का गुरुवार इंदौर आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। यहां अपने चाचा की फैमेली से मिलने के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन के लिए दो सिनेमाहॉल में जाना था, लेकिन देर रात अचानक उनका इंदौर आना कैंसिल हो गया। इसकी वजह चार्टर्ड प्लने में खराबी बताई जा रही है।
सुपर स्टार सलमान खान की नई मूवी अंतिम रिलीज हुई है। वह देशभर में इसके प्रमोशन के लिए जा रहे थे। इसी को लेकर वह गुरुवार दोपहर इंदौर आने वाले थे। वह चार्टर्ड प्लेन 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे। दोपहर 1 बजे उनकी पलासिया में रहने वाले चाचा के यहां मिलने का प्रोग्राम था। इसके बाद वह 4 बजे होटल मैरियट में लोगों से मिलने वाले थे। अपनी फिल्म के बीच वह आईनॉक्स और सी-21 माल में दर्शकों के बीच पहुंचकर प्रमोशन करने वाले थे। वहां से 7 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर वापस मुंबई जाने का प्रोग्राम था, लेकिन रात में यह अचानक निरस्त हो गया। फिलहाल उन्हें लेकर माल और मैरियट होटल में रात तक तैयारी की जा चुकी थी। सलमान के इंदौर नहीं आने की पुष्टि उनके परिवार के सदस्य वतीम खान ने की है। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश उनका पूरा शेड्यूल कैंसल बदला है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.