• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Many Programs Will Be Held Here In Indore In The Morning And Evening, Know The Complete Details

इंदौर में NRI सम्मेलन, शहर में गूंजेगा संगीत:कहीं पहाड़ी धुन, राग अहिर भैरव, तो कहीं कृष्ण महारास होगा, राजवाड़ा पर होगी जुगलबंदी

इंदौर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में होने जा रहे NRI सम्मेलन को लेकर पूरे शहर में जोरदार तैयारी की गई है। कुछ जगह तैयारी जारी है। इसके साथ ही शहर के कुछ जगह ऐसे है जहां सांस्कृतिक कला की छटा भी देखने को मिलेगी। इसे लेकर कलाकार भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है। वहीं कहां पर क्या प्रोग्राम होना है ये भी तय हो चुका है। तो चलिए आपको बताते है इंदौर में आने वाले दिनों में किस दिन क्या प्रोग्राम आयोजित होने वाले है…

NRI वॉक के समय ही ये आयोजन किए जा रहे हैं। ताकि वे भी इन आयोजन का लुत्फ उठा सकें। आयोजनों में लाइव बैंड, जगलर्स, बांसुरी एवं बीट बॉक्सिंग/स्पीड पेंटिंग, जुम्बा, योग एवं मेडिटेशन, ध्वज पथक, क्लासिकल नृत्य आदि होंगे। ये प्रोग्राम सुबह और रात के समय आयोजित किए जा रहे हैं। इस इवेंट को 'प्रवासी भारतीय दिवस 2023 सांस्कृतिक महोत्सव' नाम दिया गया है।

अब जान लीजिए कहां पर क्या प्रोग्राम होने जा रहे है…

इन आयोजनों के लिए अलग-अलग स्थानों का चयन हो चुका है। इसमें सीपी शेखर उद्यान, सराफा बाजार, छप्पन दुकान, बोलिया सरकार छत्री, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर और राजवाड़ा जैसे शहर के प्रमुख स्थान शामिल हैं। जहां पर ये आयोजन होने वाले हैं इसके लिए निगम की टीम ने उस जगह की संक्षिप्त विवरण भी तैयार किया है।

बोलिया सरकार छत्री:-

कृष्णपुरा छत्री :-

गोपाल मंदिर :-

राजबाड़ा :-

सी.पी.शेखर उद्यान :-

छप्पन दुकान :-

सराफा :-

सेल्फी पाइंट :-