सगाई के दिन ही डॉक्टर और मंगेतर से लूट:इंदौर में आधी रात को रिसोर्ट की पार्किंग में कार में बैठे थे, बदमाशों ने सोने का ब्रेसलेट छीना; डॉक्टर को रॉड मारकर किया घायल

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर के एक रिसोर्ट में बदमाशों ने डॉक्टर और उसकी मंगेतर से सोने का ब्रेसलेट लूट लिया। दोनों की दिन में ही सगाई हुई थी। दोनों बाणगंगा इलाके के एक रिसोर्ट की पार्किंग में कार में बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने डॉक्टर की मंगेतर से ब्रेसलेट छीना, डॉक्टर ने उसे बचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने CCTV कैमरा देखने के बाद आरोपियों के फोटो जारी करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मामला प्रारंभ रिसोर्ट ग्राम कुमेडी का है। नंदानगर में रहने वाले डॉक्टर अभिषेक चौकसे ने बताया कि वह अपनी मंगेतर कीर्तिका के साथ शनिवार रात दो से तीन बजे के बीच रिसोर्ट की पार्किंग में कार में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार का दरवाजा खटखटकाया। गेट खोलते ही कीर्तिका के हाथ पर झपट्‌टा मारकर उसका ब्रेसलेट निकाल लिया। इस दौरान अभिषेक ने अपनी कार का दरवाजा खोल बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो दूसरे ने सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। डॉक्टर और उसकी मंगेतर की आवाज सुन रिसोर्ट का चौकीदार वहां आया। तब तक बदमाश भाग निकले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CCTV में कैद बदमाश की फोटो।
CCTV में कैद बदमाश की फोटो।

सगाई के लिए ग्वालियर से आया था लड़की का परिवार
डॉक्टर अभिषेक के मुताबिक वह आर्थोपेडिक सर्जन है। शनिवार को उसकी सगाई का कार्यक्रम था। उसकी मंगेतर परिवार समेत ग्वालियर से इंदौर आई थी। सगाई के बाद रात में अभिषेक और उसकी मंगेतर पहले कार से घूमने चले गए थे। लौटने के बाद दोनों पार्किंग में बात कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...