बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमले को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने 5 जिला केंद्रों में प्रमुख चौराहों पर एडीएम, एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आतंकवाद को पुतला भी दहन किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग के विभाग मंत्री रवि कसेरा व बजरंग दल विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने शहर के अपने 5 जिलों के प्रमुख चौराहों भंवरकुआ चौराहे, मालवा मिल चौराहा, बंगाली चौराहा, बड़े गणपति चौराहे, सांवेर ओर महू के प्रमुख चौराहों पर आतंकवाद का पुतला दहन कर एडीएम और एसडीएम को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा । उन्होंने ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जिहादियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिन्दू धर्मस्थलों, पूजा पंडालों को तहस नहस करने के पश्चात हिन्दू परिवारों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं। अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों से हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल और इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं। जिसमें वहां की सरकार हिंदूओं की मदद नहीं कर रही। इस मामले में बढ़े स्तर पर अभियान चलाने की बात भी की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.