• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • More Boys Than Girls Were Seen At The Liquor Shop, But It Cannot Be Of Indore, Video Going Viral

शराब दुकान पर छोरों से ज्यादा छोरियां...:पं. मिश्रा बोले- ये मेरे इंदौर की बेटियां नहीं हो सकतीं

इंदौर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का इंदौर में शराब दुकान पर खड़ी लड़कियों को लेकर बयान सामने आया है। अपनी कथा के दौरान उन्होंने लड़कियों के पहनावे का जिक्र भी किया। इसका वीडियो चर्चा में है।

आपको बताते हैं कि पं. प्रदीप मिश्रा ने क्या कुछ कहा…

दलाल बाग में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण करने आए थे। पं. प्रदीप मिश्रा ने यहां श्रद्धालुओं से कहा कि वे जब इंदौर में किसी काम से निकले थे, तब विजय नगर से शादी चौराहे के बीच उन्हें एक शराब की दुकान दिखी। यहां पर छोरों (लड़कों) से ज्यादा छोरियां (लड़कियां) थीं।

पं. प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा, यह जो शराब की दुकान पर लड़कियां खड़ी थीं, यह मेरे इंदौर की बेटियां नहीं हो सकतीं। यह मेरी गारंटी है। इंदौर की फिजा, यहां की हवा और वातावरण इतना गंदा नहीं है। ये दूसरी जगह से आकर इंदौर के कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। इनके माता-पिता भरोसा करके भेजते हैं। कमरा किराए पर लेकर यह बेटियां हमारे इंदौर की फिजा खराब कर रही हैं। यह आज भी मां अहिल्या की भूमि है और वही रहेगी। इसे कोई नकार नहीं सकता। आज भी माता अहिल्या हाथों में शिवलिंग लेकर चलती हैं।

यहां की बेटियां इतनी मर्यादा नहीं तोड़ सकतीं कि वह शराब की दुकान पर लाइन लगाकर शराब खरीदें। यह इंदौर की बेटियां नहीं हो सकती। यहां की बेटियां आज भी मर्यादित कपड़े पहनती हैं, लेकिन इनको चिढ़ाने के लिए बाहर की बेटियां आई हैं। वो उस तरह के कपड़े पहनती हैं और शहर की बेटियों को भी उकसाती हैं।

कांग्रेस विधायक के यहां आए थे पं. मिश्रा
इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा दलाल बाग में आयोजित की थी, जिसका समापन बुधवार को हुआ है। पंडित प्रदीप मिश्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से रुबरू होते हुए संस्कार से ही क्राइम को कम करने की बात कही थी।

पं. मिश्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...

इंदौर में बोले पं. प्रदीप मिश्रा; धर्म-राजनीति पुराने साथी

इंदौर में पं. प्रदीप मिश्रा मीडिया से रूबरू हुए। बुधवार को इंदौर के प्रेस क्लब में ये आयोजन हुआ। एक सवाल के जवाब में पं. प्रदीप मिश्रा ने जहां धर्म और राजनीति का पुराना साथ बताया, वहीं श्रद्धा केस को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही। इसके अलावा पं. प्रदीप मिश्रा संत की परिभाषा बताने के साथ ही उन्होंने बताया कि वे काफी वक्त पहले इंदौर के एक घर में भी कथा करके गए थे। उस वक्त उन्हें 11 रुपए दक्षिणा तुल्य दिए गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

पं. मिश्रा से इंदौर में कमलनाथ बोले-हम 7 दिन से मर रहे

राहुल पं. प्रदीप मिश्रा से ये बोले कमलनाथ...

खजराना में मना शुभ-लाभ का 16वां स्थापना दिवस

खजराना गणेश मंदिर में शुभ-लाभ का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बुधवार शाम को पं. प्रदीप मिश्रा भी खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए। भगवान गणेश को छप्पन भोग भी अर्पित किए। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के निर्देशन में भगवान की महाआरती की गई। आयोजन में करीब चार हजार भक्तों ने भोजन प्रसादी भी ग्रहण की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।