• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • MP Indore Holi Rang Panchami 2022; Nagar Nigam Commissioner On Encroachment And Road Condition

इंदौर में परंपरागत मार्ग से गेर निकलने पर संशय:निगम कमिश्नर ने जताई जर्जर भवनों, खुदी हुई सड़क को लेकर चिंता, जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

इंदौरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगभग 25 दिन पहले इंदौर में रंगपंचमी की गेर निकालने को लेकर हरी झंड़ी दी थी। इससे पहले तक गेर के संयोजकों में इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी। हालांकि अब रंगपंचमी में सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं। बावजूद इसके स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खोदी गई सड़क और तोड़े गए अतिक्रमण को नगर निगम की टीम दुरुस्त नहीं कर सकी है। ऐसे में गेर को परंपरागत मार्ग से निकालने को लेकर संशय बरकरार है।

निगमायुक्त ने दी अधिकारियों को काम समय से पूरा करने की हिदायत।
निगमायुक्त ने दी अधिकारियों को काम समय से पूरा करने की हिदायत।

निगमायुक्त ने किया दौरा

नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल ने गुरुवार सुबह गेर मार्ग का दौरा किया। यहां उन्होंने खुदी हुई सड़क, गड्‌ढे और जर्जर व असुरक्षित भवन देखे। कमिश्नर टोरी कॉर्नर लोहार से लेकर इतवारिया बाजार, शीतला माता बाजार, खजूरी बाजार, एमजी रोड, राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, सराफा आदि क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया। उन्हें गैर मार्ग पर खतरनाक और असुरक्षित भवन देखे। जिसे लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने भवन अधिकारी को सावधानी वाले फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए।

गड्‌ढों ने बढ़ाई कमिश्नर की चिंता
गेर मार्ग पर कमिश्नर को कई गड्‌ढे दिखाई दिए। जिसे लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की है। हालांकि उन्होंने गेर निकलने पर किसी तरह की बाधा नहीं होने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को गेर निकलने के एक दिन पहले तक रोड को समतल करने के आदेश दिए है।