इंदौर में 2017 के बाद अब यानी 24 जनवरी को वन-डे मैच होने जा रहा है। ये मैच इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वैसे तो इंडिया ने हैदराबाद और रायपुर में मैच जीतने के बाद सीरीज तो अपने नाम कर ली है। मगर इंदौर में होने वाले वन-डे मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। अक्टूबर में इंदौर में हुए T-20 मैच के पहले नगर निगम की टैक्स वसूली के लिए छापामार कार्रवाई जैसे हालात इस बार न बनें इसलिए एमपीसीए फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। एमपीसीए ने निगम अफसरों को पहले ही पत्र लिखकर किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए जानकारी मांगी है। इस मामले में दैनिक भास्कर ने एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर से पूरे मामले में चर्चा की। जानिए क्या कहा उन्होंने...
पहले जान लीजिए अक्टूबर में हुए टी-20 मैच में क्या थी विवाद की वजह
4 अक्टबूर 2022 को इंदौर के होलकर स्टेडियम पर भारत-दक्षिण अफ्रिका के बीच टी-20 मैच खेला गया। इसके ठीक एक दिन पहले यानी 3 अक्टूबर को नगर निगम की टीम ने एमपीसीए के दफ्तर में छापामार कार्रवाई की थी। दरअसल निगम का कहना था कि एमपीसीए ने नियमानुसार नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया है। ये कार्रवाई बकाया टैक्स वसूली के लिए ही की गई थी। इसके बाद एमपीसीए अध्यक्ष खांडेकर ने घटना को निंदनीय बताया था।
Q. सुना है आपने आगे रहकर चिट्ठी लिखकर नगर निगम से बकाया के बारे में पूछा है, ऐसा क्यों?
खांडेकर - ये इंदौर के लिए उत्सव का प्रश्न है। इंदौर की एक मान-मर्यादा है, इंदौर की प्रतिष्ठा का सवाल है इसलिए हमने लेटर पहले ही लिख दिया है। हम किसी से झगड़ा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन हम ये भी नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी संस्था मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जैसी बड़ी संस्था के साथ में अन्यायपूर्ण या भेदभाव पूर्ण बर्ताव करें। एमपीसीए ने मैच होने से पहले ही नगर निगम को एक पत्र लिखा है। 3 अक्टूबर को नगर निगम ने हमारे दफ्तर में छापा मारा था। इस कार्रवाई से नगर निगम ने ये बताने की कोशिश की थी कि हमने कोई टैक्स जमा नहीं किया है। कार्रवाई के बाद नगर निगम ने हमें टैक्स जमा करने के लिए 31 दिसम्बर तक का समय दिया था। हालांकि एमपीसीए पर कोई भी टैक्स बकाया नहीं था। इसलिए एमपीसीए सचिव ने इस बार पहले ही नगर निगम को पत्र लिखा है। हमने पूछा है कि कोई टैक्स बकाया हो तो हमें पहले ही बता दें। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
Q. इस चिट्ठी के बाद कोई रिप्लाई मिला?
खांडेकर - मैच आयोजित करने के लिए रखी गई बैठक में कलेक्टर, मेयर, पुलिस कमिश्नर सभी आए थे। उन्होंने कहा था कि जो भी आपको सहयोग चाहिए उसमें हम आपकी मदद करेंगे। निश्चित रूप से ये मैच उनके लिए और हमारे लिए महत्वपूर्ण रहता है। किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए सारी सरकारी एजेंसी से मदद और कोऑर्डिनेट होता है। इस बार नहीं लगता है कि कोई रेड या कोई अप्रिय घटना की आशंका है क्योंकि मेयर ने भी हमें भरोसा दिलाया था। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एक बहुत ही प्रोफेशनली रन ऑर्गनाइजेशन है। हम ऐसा कोई काम नहीं करते हैं। हम प्रॉफिट मैकिंग नहीं हैं। हम क्रिकेट के लिए काम करते हैं जो भी पैसा हमें बीसीसीआई से मिलता है या अन्य सोर्स से जो हमें आय होती है वह हम क्रिकेट डेवलपमेंट पर ही लगाते हैं।
भारत-न्यूजीलैंड की टीमें होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस कब करेंगी, और क्या इंतजाम हो रहे हैं?
खांडेकर- इंडिया-न्यूजीलैंड का वन-डे इंटरनेशनल हो रहा है, उसी की तैयारी में व्यस्त है। इंदौर में लगातार मैच होते रहते हैं और हम इन मैच को लगातार अच्छे तरीके से कंडक्ट करने का प्रयास करते रहते हैं। हम ये जानते है कि इंदौर शहर के लिए ये उत्सव जैसा है। इंदौर के लोगों के लिए क्रिकेट का बड़ा तोहफा इंटरनेशनल मैच के जरिए मिलता है। सुरक्षा की दृष्टि की बात करें तो प्लेयर्स को, दर्शकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। बहुत सारे वेंडर भी यहां आते हैं। मैच को लेकर काफी तैयारियां करना पड़ती है। हमने सभी काम पूरे कर लिए हैं। कुछ काम अंतिम चरण में हैं। फिलहाल दोनों ही टीमें इंदौर के रेडिसन और मेरियट होटल में रुकी है। 23 जनवरी को टीमें होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए आएगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के टिकट को लेकर क्यों आपाधापी मचती है, पासेस पर सवाल क्यों उठता है?
खांडेकर- इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कराना आसान नहीं होता है। अलग-अलग एजेंसीज का दबाव रहता है। आपने सुना होगा हाईकोर्ट में भी एक पिटिशन लगी थी लेकिन इससे पहले ही एमपीसीए ने T-20 मैच के बाद ही ये फैसला ले लिया था ऑनलाइन टिकट सेल को और बढ़ाया जाएगा, ताकि टिकट बिक्री में पारदर्शिता आए। बचे हुए टिकट और पासेस बीसीसीआई, एमपीसीए और इन एसोसिएशन से जुड़े लोगों को दिए जाते हैं। यहां जो सालभर काम करते हैं उनकी फैमिली का भी ध्यान रखा जाता है। ये हमारी परिपाटी है। हमारा पुलिस के साथ ही स्थानीय प्रशासन के साथ कोऑर्डिनेशन ठीक है। हम ये मानकर चलते हैं कि अच्छा मैच देखने को मिलेगा। जो क्रिकेट के प्रेमी हैं वे अनुशासनबद्ध होकर इस क्रिकेट के उत्सव का अनुभव और आनंद उठा सकेंगे।
दैनिक भास्कर ने एमपीसीए अध्यक्ष खांडेकर की चिट्ठी को लेकर महापौर से भी बात की...
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खांडेकर की चिट्ठी को लेकर कहा कि हमारे पास पत्र आया है। ऐसी कोई स्थिति अब नहीं है। जो पहले हुआ, वैसा कुछ नहीं होगा। ये मैचेस इंदौर के लिए सम्मान की बात है। किसी तरह की वसूली की कार्रवाई या एक्शन मैच के पहले अचानक नहीं लिया जाएगा। जो भी होगा, विधि अनुसार कार्रवाई आपसी तालमेल से ही की जाएगी।
यह भी पढ़ें
नगर निगम की कार्रवाई पर फूटा MPCA चेयरमैन का गुस्सा
नगर निगम द्वारा होलकर स्टेडियम में बने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर पर कार्रवाई को लेकर MPCA चेयरमैन अभिलाष खांडेकर ने मंगलवार को सख्त लहजे में नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इंदौर में क्रिकेट मैच नहीं होंगे, तो इसमें इंदौर शहर का नुकसान होगा, इन अधिकारियों का नुकसान नहीं होगा। ये सब मिलकर इंदौर में क्रिकेट टूरिज्म को खत्म करना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.