कोई छोटा कदम एक आंदोलन और बदलाव की बुनियाद तब बनता है जब उसे दोहराया जाए। पिछले साल ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जब इंदौर में ’माय एफएम देखता है’ अभियान शुरू किया गया तो लोगो ने इस पहल को खूब सराहा और बढ़-चढ़कर अभियान में हिस्सा लिया। माय एफएम एक बार फिर आयशर ग्रुप फॉउंडेशन प्रेजेंट्स ’माय एफएम देखता है सीज़न 2’ 30 जनवरी से इंदौर शहर के ट्रैफिक सुधार के लिए हो रहा है। 5 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ महापौर पुष्य मित्र भार्गव और इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा फीता काटकर किया जाएगा।
आई लव इंदौर सेल्फी पॉइंट के पास पलासिया चौराहा पर बने 15 फीट ऊंचे टावर से माय एफएम के आरजे विनि, नवनीत और ऐश्वर्या लाइव शो करेंगे। अपने शो के माध्यम से माय एफएम के आरजे लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करते दिखाई देंगे। इस एक्टिविटी के दौरान जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते दिखाई देंगे उन्हें माय एफएम के आरजे द्वारा टोका जाएगा और सही सलाह दी जाएगी। जो लोग ठीक से ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे होंगे जैसे जिन्होंने हेलमेट लगाया होगा, सीट बेल्ट पहना होगा उन्हें माय एफएम के आरजे द्वारा गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे। आज से अगले सात दिनों तक माय एफएम के साथ इंदौर में ट्रैफिक सुधार की ओर अपने कदम बढ़ाएगा।
अगले सात दिनों तक इस अभियान में इंदौर की कई जानी मानी हस्तियां भी जुड़ेंगी और माय एफएम के आरजे विनी, नवनीत और ऐश्वर्या से शहर के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करेंगी। आप भी पलासिया चौराहा पहुंचकर इस अनूठी पहल का हिस्सा बनिए और निभाइये एक जिम्मेदार नागरिक होने की अपनी भूमिका आयशर ग्रुप फाउंडेशन प्रेजेंट्स ‘माय एफएम देखता है सीज़न 2’ के साथ। सुनते रहिये 94.3 माय एफएम चलो आज कुछ अच्छा सुनते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.