ग्राउंड रिपोर्टदुनियाभर के मेहमानों को बैम्बू बॉक्स में सरप्राइज गिफ्ट:मेहमान नवाजी की मिसाल बनेगा इंदौर, महापुरुषों की एग्जीबिशन में गांधी-बोस के साथ नेहरू भी

यज्ञदत्त परसाई/संतोष शितोले, इंदौर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनियाभर से आने वाले मेहमानों के सत्कार के लिए इंदौर ने खास तैयारी की है। मेहमानों को जूट के बने हुए बैग में नौ तरह का सामान दिया जाएगा। इसमें बनाना पेपर भी रहेगा। इंदौर की ओर से लिखी की एक चिट्‌ठी भी रहेगी।

'दैनिक भास्कर' ने एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक हो रही तैयारियों को देखा। इस दौरान कई रोचक जानकारियां सामने आईं। पहले 3 पॉइंट्स में तैयारी के हाइलाइट्स जान लीजिए…

1. मेहमानों को जो बैग देंगे उसमें देवास के बांस से बना बॉक्स होगा। इस बॉक्स में प्रदेश की आदिवासी संस्कृति से रूबरू कराता 3 मीटर का जूट-सिल्क का बना खास कपड़ा रखा रहेगा।

2. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों पर आधारित डिजिटल एग्जीबिशन में महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, सुभाषचंद्र बोस के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित 170 तस्वीरें नजर आएंगी।

3. एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक करीब 600 कैमरों से निगरानी होगी। ये पूरा सिस्टम SPG के अंडर में रहेगा।

देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के विकास में अहम योगदान देने वाले लोगों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है। बीसीसी में पहला डोम एग्जीबिशन का है। फ्रंट पर स्वामी विवेकानंद, दादा भाई नौरोजी सहित प्रमुख प्रवासी भारतीयों के चित्र तो अंदर अभी सब अस्त-व्यस्त है। लकड़ियों से बना फर्श कदम रखते ही चरचराने लगता है। स्वामी विवेकानंद व बापू के कुछ चित्रों को छोड़ फैले हुए तार, अधूरे स्टॉल दिखते हैं।
देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के विकास में अहम योगदान देने वाले लोगों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है। बीसीसी में पहला डोम एग्जीबिशन का है। फ्रंट पर स्वामी विवेकानंद, दादा भाई नौरोजी सहित प्रमुख प्रवासी भारतीयों के चित्र तो अंदर अभी सब अस्त-व्यस्त है। लकड़ियों से बना फर्श कदम रखते ही चरचराने लगता है। स्वामी विवेकानंद व बापू के कुछ चित्रों को छोड़ फैले हुए तार, अधूरे स्टॉल दिखते हैं।

जितना बड़ा मंच, उससे बड़ी होगी एलईडी

जहां से मोदी संबोधित करेंगे, उस मंच के पीछे 110 फीट चौड़ी एलईडी लगाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भव्य हॉल से भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे, वहां 80 फीट लंबा मंच बनाया जा रहा है। इसी मंच पर वीडियोज दिखाए जाएंगे। इससे सटाकर 15-15 फीट की दो अलग एलईडी भी हैं। प्रधानमंत्री के अलावा गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी मंच पर रहेंगे।

कन्वेंशन सेंटर के ऑडिटोरियम हॉल में शानदार मंच बनाया गया है। इसके बैकग्राउंड में बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। तमाम सुरक्षा व टेक एजेंसियां इसका ट्रायल ले रही हैं। ग्रेंड हॉल जहां मुख्य कार्यक्रम होना है, से लेकर एग्जीबिशन डोम तक आपाधापी मची है। सब गुरुवार शाम 5 बजे से पहले काम पूरा कर लेना चाहते हैं, क्योंकि उसके बाद पूरा हिस्सा पुलिस के हवाले हो जाएगा।
कन्वेंशन सेंटर के ऑडिटोरियम हॉल में शानदार मंच बनाया गया है। इसके बैकग्राउंड में बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। तमाम सुरक्षा व टेक एजेंसियां इसका ट्रायल ले रही हैं। ग्रेंड हॉल जहां मुख्य कार्यक्रम होना है, से लेकर एग्जीबिशन डोम तक आपाधापी मची है। सब गुरुवार शाम 5 बजे से पहले काम पूरा कर लेना चाहते हैं, क्योंकि उसके बाद पूरा हिस्सा पुलिस के हवाले हो जाएगा।

भोजन हॉल में इंदौरी सेव के स्लोगन... मकसद है ब्रांडिंग करना

​​​​​प्रवासी भारतीयों के भोजन के दौरान इंदौरी सेव और गजक को खासतौर पर हाईलाइट किया जा रहा है। भोजन हॉल में चारों तरफ इसके स्लोगन लगाए गए हैं। साथ ही मिठाई को भी इसी तरह से दर्शाया जा रहा है।

खाने के लिए इस तरह के गोल्डन स्टॉल्स लगाए जाएंगे। जहां पर इंदौरी और अन्य जायकों को मेहमान लुत्फ उठा सकेंगे। पोहा-जलेबी, सराफा की चाट में दही बड़ा, छोले टिकिया, आलू-खोपरा पेटिस, साबूदाना खिचड़ी, मालवा का भोजन दाल-बाटी, दाल-पानिए, चूरमा आदि शामिल है। नाश्ते में समोसा, कचोरी, भुट्‌टे का कीस, मिठाई में मावा बाटी, लच्छेदार रबड़ी, रसीली बासुंदी, खाने के ठिए के तौर पर मशहूर छप्पन दुकान की ब्रांडिंग की जा रही है।
खाने के लिए इस तरह के गोल्डन स्टॉल्स लगाए जाएंगे। जहां पर इंदौरी और अन्य जायकों को मेहमान लुत्फ उठा सकेंगे। पोहा-जलेबी, सराफा की चाट में दही बड़ा, छोले टिकिया, आलू-खोपरा पेटिस, साबूदाना खिचड़ी, मालवा का भोजन दाल-बाटी, दाल-पानिए, चूरमा आदि शामिल है। नाश्ते में समोसा, कचोरी, भुट्‌टे का कीस, मिठाई में मावा बाटी, लच्छेदार रबड़ी, रसीली बासुंदी, खाने के ठिए के तौर पर मशहूर छप्पन दुकान की ब्रांडिंग की जा रही है।

जूट के बैग में नौ हजार मेहमानों को मिलेगा किट

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को एक किट दिया जाएगा। 'दैनिक भास्कर' ने जब अफसरों से चर्चा की तो पता चला है कि हर मेहमान को स्कूली बस्ते के साइज के बराबर जूट का बैग दिया जाएगा। इसमें नौ तरह का सामान होगा, इसी में खास तौर पर बैम्बू से बना बॉक्स रहेगा। इसके अलावा केले के पत्ते से बनने वाला कागज यानी बनाना पेपर भी शामिल किया है। इन गिफ्ट की संख्या करीब नौ हजार है।

इस तरह की बाग प्रिंट की शॉल गिफ्ट में शामिल रहेगी। बैम्बू बॉक्स में पैक रहेगी पूरी किट। इसमें लगभग दस आइटम रखे जाएंगे। इस किट में दिए जाने वाले जूट के लैपटॉप बैग में ऑर्गेनिक गुड पाउडर, आंवला कैंडी, हैंड मेड कुकीज, डायरी, पेन बनाना फाइबर से बने पेपर पर समिट की डिटेल, बैम्बू बॉक्स में अंगवस्त्र, जिस पर बाग प्रिंट और गौंड संस्कृति का जिक्र होगा।
इस तरह की बाग प्रिंट की शॉल गिफ्ट में शामिल रहेगी। बैम्बू बॉक्स में पैक रहेगी पूरी किट। इसमें लगभग दस आइटम रखे जाएंगे। इस किट में दिए जाने वाले जूट के लैपटॉप बैग में ऑर्गेनिक गुड पाउडर, आंवला कैंडी, हैंड मेड कुकीज, डायरी, पेन बनाना फाइबर से बने पेपर पर समिट की डिटेल, बैम्बू बॉक्स में अंगवस्त्र, जिस पर बाग प्रिंट और गौंड संस्कृति का जिक्र होगा।

जूट के लैपटॉप बैग में ये रहेगा

समिट में आने वाले एनआरआई और अन्य मेहमानों को वेलकम किट दी जाएगी। इस किट में दिए जाने वाले जूट के लैपटॉप बैग में ऑर्गेनिक गुड पाउडर, आंवला कैंडी, हैंड मेड कुकीज, डायरी, पेन बनाना फाइबर से बने पेपर पर समिट की डिटेल, बैम्बू बॉक्स में अंगवस्त्र, जिस पर बाग प्रिंट और गौंड संस्कृति का जिक्र होगा, दो प्रपत्र, एक में सीएम के प्रतिदिन पौधरोपण करने के अभियान की जानकारी और दूसरे में नगर निगम का स्वच्छता में नंबर वन आने संबंधी पत्र रहेगा।

गिफ्ट बॉक्स में सिल्क-जूट के कपड़े पर गौंड आर्ट और बाग प्रिंट

देवास में एक कंपनी से खासतौर पर बनवाए गए बैम्बू के बॉक्सेस में मेहमानों के लिए गिफ्ट रखा जा रहा है। सरप्राइज गिफ्ट में जूट और सिल्क के कपड़े पर गौंड आर्ट हाथों से उकेरी गई है। यह मध्यप्रदेश की संस्कृति के साथ उसकी खासियत की झलक दिखाएगी। इसमें धार जिले की बाग प्रिंट का भी काम किया गया है। बाग प्रिंट कैसे किया जाता है, उसका प्रदर्शन भी आयोजन स्थल पर किया जाएगा। बैम्बू के गिफ्ट बॉक्स की लंबाई 9 इंच जबकि चौड़ाई 5 इंच है। इसकी हाइट 2 इंच है। कंपनी सूत्रों ने बताया पूरे देश में पहली बार इस तरह का प्रोसेस इंजीनियर्ड बैम्बू बॉक्स तैयार किया गया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश के लिए अलग-अलग ब्रांडिंग लाइन

इंदौर और मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग लाइन अलग-अलग तैयार की जा रही है। इंदौर की ब्रांडिंग पूरी तरह से सफाई में नंबर 1 शहर पर की गई है। इसके लिए लाइन दी गई है- स्वच्छता का आनंद लीजिए, आप इंदौर में हैं…। जबकि मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग इंडस्ट्रीज और टूरिज्म से जोड़कर दिखाई है। इसमें लिखा है कि MP, द फ्यूचर रेडी स्टेट यानी मध्यप्रदेश, भविष्य के लिए है तैयार..।

समिट में मप्र की ब्रांडिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके चलते सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। एनआरआई को महाकाल लोक ले जाने की भी तैयारी है। उज्जैन के अलावा ओंकारेश्वर और धार के मांडू की भी ब्रांडिंग की जा रही है। वहीं खजुराही की मूर्तियां, ग्वालियर का किला, ओरछा का किला आदि की ब्रांडिंग भी ब्रिलियंट के बाहर की गई है।
समिट में मप्र की ब्रांडिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके चलते सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। एनआरआई को महाकाल लोक ले जाने की भी तैयारी है। उज्जैन के अलावा ओंकारेश्वर और धार के मांडू की भी ब्रांडिंग की जा रही है। वहीं खजुराही की मूर्तियां, ग्वालियर का किला, ओरछा का किला आदि की ब्रांडिंग भी ब्रिलियंट के बाहर की गई है।

250 कंपनियों के स्टॉल, बीच में मध्यप्रदेश के मैप पर रंग-बिरंगा दृश्य

सभास्थल के पास ही दो डोम में मध्यप्रदेश में संचालित 250 कंपनियों के खूबसूरत स्टॉल बनाए जा रहे हैं। इसके एंट्री पॉइंट पर आकर्षक तरीके से रंग-बिरंगी लाइट्स में मध्यप्रदेश का नक्शा देखने को मिलेगा। इसमें खेती से लेकर आधुनिक तकनीकी, उत्पाद से लेकर उपलब्धि तक अलग-अलग रंगों में दिखाई गई है।

मप्र की औद्योगिक और आर्थिक ताकत दिखाता इस तरह का रंगबिरंगा मैप भी रहेगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को इंदौर के उद्योगों की सक्सेस स्टोरी दिखाने के लिए उन्हें फैक्टरियों की विजिट कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग सेक्टर के 21 उद्योगों को तैयार किया गया है। सरकार ने एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र (एआईएमपी) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
मप्र की औद्योगिक और आर्थिक ताकत दिखाता इस तरह का रंगबिरंगा मैप भी रहेगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को इंदौर के उद्योगों की सक्सेस स्टोरी दिखाने के लिए उन्हें फैक्टरियों की विजिट कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग सेक्टर के 21 उद्योगों को तैयार किया गया है। सरकार ने एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र (एआईएमपी) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

MP के सरकारी अफसर एक जैसे जोधपुरी कोट-पेंट में दिखेंगे

सम्मेलन के साथ ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में सरकारी अफसरों के लिए खास ड्रेस कोड तय किया गया है। अफसर सफेद शर्ट के ऊपर गलाबंद जोधपुरी काला सूट और पेंट पहनेंगे। कई अफसरों ने ये सूट सिलवाने के लिए दे दिए हैं। करीब 500 अफसर इस तरह के ड्रेस कोड में कैंपस में तैनात किए जाएंगे। यह ड्रेस कोड ठंड के लिहाज से भी माकूल है।

सम्मेलन के साथ ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में सरकारी अफसरों के लिए खास ड्रेस कोड तय किया गया है। अफसर सफेद शर्ट के ऊपर गलाबंद जोधपुरी काला सूट और पेंट पहनेंगे।
सम्मेलन के साथ ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में सरकारी अफसरों के लिए खास ड्रेस कोड तय किया गया है। अफसर सफेद शर्ट के ऊपर गलाबंद जोधपुरी काला सूट और पेंट पहनेंगे।

इंदौर की रंगपंचमी की गेर और निमाड़ का हनुमंतिया भी पोस्टर में

आयोजन स्थल पर मध्यप्रदेश की संस्कृति, विकास और विरासत को बताने वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसमें रंगपंचमी पर इंदौर की रंगारंग गेर का भव्य स्वरूप, खंडवा का हनुवंतिया टापू, इंदौर आईटी पार्क, पीथमपुर, देवास की इंडस्ट्रीज, कूनो में आए चीते, ग्वालियर का किला, ओरछा, खजुराहो की तस्वीरें भी आयोजनस्थल पर प्रवासियों के बीच लगेंगी।

मेहमानों को भी क्यूआर कोड स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री

भले ही प्रवासियों के स्वागत में इंदौर पलक-पावड़े बिछा रहा है, लेकिन इस कार्यक्रम में सिक्योरिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। कोई भी प्रवासी भारतीय बगैर क्यू आर कोड स्कैनिंग के जरिए एंट्री नहीं कर सकेगा। ये कोड सभी मेहमानों को प्रशासन और सरकार ने अभी से भिजवा दिए हैं।

देवी अहिल्या की मूर्ति भी रहेगी

आयोजन स्थल पर कंपनियों के बीच स्टॉल्स वाले हिस्से में देवी अहिल्या की मूर्ति लगाई जाएगी। मूर्ति में देवी अहिल्या के हाथ में शिवलिंग है।

आयोजन स्थल पर देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा भी रखी जाएगी।
आयोजन स्थल पर देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा भी रखी जाएगी।

अब जानिए एयरपोर्ट से लेकर आयोजनस्थल तक की तैयारी

बापट चौराहे पर विशाल ट्राइसिकल पर गुलदस्ता…

एयरपोर्ट से आने पर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ठीक पहले अनूठे तरीके से मेहमानों का स्वागत होगा। यहां बड़ी सी ट्राइसिकल पर जालीदार गमला बनाया जा रहा है। इसमें कई तरह के फूलों से मिलाकर गुलदस्ता दिखाई देगा। यह रात में आकर्षक लाइटिंग से भी जगमगाएगा। कश्मीरी गुलाब, आदिवासी की साइकिल में सफेद गुलाब, बोगनबेलिया, पंचोटिया, गेंदा आदि के फूल रहेंगे।

समिट के चलते ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर सहित आसपास के सभी मुख्य चौराहों को सजाया गया है। बापट चौराहे पर कुछ इस तरह का शो पीस लगाया गया है। बापट पर ब्रिलियंट की ओर जाने पर स्वागत द्वार लगाए हैं। वहीं 3 सोलर ट्री लगाए हैं, जिन्हें बेंगलुरु से मंगाया गया है। एक सोलर ट्री की कीमत साढ़े 5 लाख रुपए है। वहीं 4 गजिबो लगाए है जहां पर लोग बैठ सकते है। गजिबो में जो लाईट रहेगी वो सोलर से ही रहेगी। ये भी बेंगलुरु से ही मंगवाया गया है। एक गजिबो की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।
समिट के चलते ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर सहित आसपास के सभी मुख्य चौराहों को सजाया गया है। बापट चौराहे पर कुछ इस तरह का शो पीस लगाया गया है। बापट पर ब्रिलियंट की ओर जाने पर स्वागत द्वार लगाए हैं। वहीं 3 सोलर ट्री लगाए हैं, जिन्हें बेंगलुरु से मंगाया गया है। एक सोलर ट्री की कीमत साढ़े 5 लाख रुपए है। वहीं 4 गजिबो लगाए है जहां पर लोग बैठ सकते है। गजिबो में जो लाईट रहेगी वो सोलर से ही रहेगी। ये भी बेंगलुरु से ही मंगवाया गया है। एक गजिबो की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।

पुणे से आई तैयार घास, सूखने वाले स्पॉट्स पर दूसरी बार लगाई

चौराहों और डिवाइडर्स को हराभरा रखने के लिए पुणे से खासतौर पर तैयार घास बुलाई गई है। इसे एक से डेढ़ फीट के साइज में डिवाइडर्स पर लगाया गया है। जहां-जहां घास पानी देने पर भी सूख गई है, उसे भी अगले एक से दो दिन में चेंज करने की तैयारी है।

चौराहों और डिवाइडर्स को हराभरा रखने के लिए पुणे से खासतौर पर तैयार घास बुलाई गई है। इसे एक से डेढ़ फीट के साइज में डिवाइडर्स पर लगाया गया है। नगर पालिक निगम इंदौर के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि इंदौर शहर की सड़कों पर विशेष थीम के तहत लाइटिंग-सजावट का काम किया जा रहा है। इसमें डिवाइडर पर या ग्रीन बेल्ट पर जो पेड़ लगे हुए हैं। उसमें वार्म वाइट थीम को लिया गया है। इसमें दो-तीन पेड़ छोड़कर लाइटिंग की जा रही है।
चौराहों और डिवाइडर्स को हराभरा रखने के लिए पुणे से खासतौर पर तैयार घास बुलाई गई है। इसे एक से डेढ़ फीट के साइज में डिवाइडर्स पर लगाया गया है। नगर पालिक निगम इंदौर के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि इंदौर शहर की सड़कों पर विशेष थीम के तहत लाइटिंग-सजावट का काम किया जा रहा है। इसमें डिवाइडर पर या ग्रीन बेल्ट पर जो पेड़ लगे हुए हैं। उसमें वार्म वाइट थीम को लिया गया है। इसमें दो-तीन पेड़ छोड़कर लाइटिंग की जा रही है।

600 कैमरों पर 3 जगह से इनपुट मिलेगा

आयोजन स्थल के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बनाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल के दो किलोमीटर के हिस्से में करीब 600 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से 110 कैमरे ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर मैनेजमेंट के खुद के हैं जबकि आउट सोर्स से 200 और दूसरी कंपनी से 300 कैमरे लगवाए गए हैं।

आयोजन स्थल के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बनाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल के दो किलोमीटर के हिस्से में करीब 600 कैमरे लगाए गए हैं। केसरबाग रोड स्थित मॉडल टाउन, खातीवाला टैंक, गुमाश्ता नगर, गीता भवन स्थित कैलाश पार्क, साकेत नगर, गुलमोहर कालोनी यशवंत निवास रोड, बिचौली मर्दाना, न्यू पलासिया, विजय नगर, बसंत विहार, गीता नगर व अन्य स्थानों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।
आयोजन स्थल के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बनाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल के दो किलोमीटर के हिस्से में करीब 600 कैमरे लगाए गए हैं। केसरबाग रोड स्थित मॉडल टाउन, खातीवाला टैंक, गुमाश्ता नगर, गीता भवन स्थित कैलाश पार्क, साकेत नगर, गुलमोहर कालोनी यशवंत निवास रोड, बिचौली मर्दाना, न्यू पलासिया, विजय नगर, बसंत विहार, गीता नगर व अन्य स्थानों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।

सयाजी के पीछे का चौराहा अब ऐरोप्लेन चौराहा

सौंदर्यीकरण की कड़ी में सयाजी होटल के पीछे का चौराहा जहां सिर्फ रोटरी थी, उसे सुसज्जित कर रोटरी में एक खूबसूरत ऐरोप्लेन लगाया गया है। इसमें रंग-बिरंगी लाइटिंग की गई है। ऐरोप्लेन के मॉडल को स्थापित करने से यह चौराहा आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसके साथ ही यह चौराहा अब ऐरोप्लेन चौराहे के नाम से जाना जाएगा।

सौंदर्यीकरण की कड़ी में सयाजी होटल के पीछे का चौराहा जहां सिर्फ रोटरी थी, उसे सुसज्जित कर रोटरी में एक खूबसूरत ऐरोप्लेन लगाया गया है। नगर पालिक निगम इंदौर के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि कोलकाता से आब्जेक्ट टाईप प्रतिकृति मंगवाई गई है। ये संपूर्ण एलईडी है और चलायमान भी है। दो-चार चौराहों पर ही चलायमान लाइटिंग रहेगी। बापट चौराहे पर भी इन्हें लगाया गया है।
सौंदर्यीकरण की कड़ी में सयाजी होटल के पीछे का चौराहा जहां सिर्फ रोटरी थी, उसे सुसज्जित कर रोटरी में एक खूबसूरत ऐरोप्लेन लगाया गया है। नगर पालिक निगम इंदौर के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि कोलकाता से आब्जेक्ट टाईप प्रतिकृति मंगवाई गई है। ये संपूर्ण एलईडी है और चलायमान भी है। दो-चार चौराहों पर ही चलायमान लाइटिंग रहेगी। बापट चौराहे पर भी इन्हें लगाया गया है।

स्ट्रीट फर्नीचर, डिजाइनर पोल्स, सोलर ट्री

ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर चौराहे से दीनदयाल उपाध्याय चौराहा तक पहली बार स्ट्रीट फर्नीचर में स्पेशल बेंच व पतले सोफे बनाए गए हैं। ये फुटपाथ के अंदर की ओर है जहां काफी सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके अलावा डिवाइडर व आसपास डिजाइनर पोल लगाए गए हैं। सोलर ट्री भी कई स्थानों पर लगाए हैं। रात को इनकी रोशनी से सड़क व माहौल की छटा देखते ही बनती है। 4 हजार से ज्यादा सेंट्रल लाइव व करीब 100 हाई मास्ट बदले गए हैं।

ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर चौराहे से दीनदयाल उपाध्याय चौराहा तक पहली बार स्ट्रीट फर्नीचर में स्पेशल बेंच व पतले सोफे लगाए गए हैं। नगर पालिक निगम इंदौर के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर की मुख्य बिल्डिंगों पर भी जनसहयोग से लाइटिंग की जा रही है। जिसमें प्रोजेक्शन मैपिंग रहेगा। एमबी रोड व एमजी रोड पर जो मॉल है, उनकी छत पर शार्प लाइटिंग लगाई जाएगी।
ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर चौराहे से दीनदयाल उपाध्याय चौराहा तक पहली बार स्ट्रीट फर्नीचर में स्पेशल बेंच व पतले सोफे लगाए गए हैं। नगर पालिक निगम इंदौर के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर की मुख्य बिल्डिंगों पर भी जनसहयोग से लाइटिंग की जा रही है। जिसमें प्रोजेक्शन मैपिंग रहेगा। एमबी रोड व एमजी रोड पर जो मॉल है, उनकी छत पर शार्प लाइटिंग लगाई जाएगी।

फोटो के साथ बड़ी-बड़ी पतंगें

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र (AIMP) ने 8 से 10 जनवरी तक होटल लॉ ओमनी गार्डन में ‘काइट कार्निवाल’ रखा है। इसमें प्रवासी भारतीय पतंग उड़ाएंगे और पेंच लड़ाएंगे। इसके अलावा उन्हें यहां तिल के लड्‌डू, गजक, छोड़, खिचड़ी सहित कई खाने की वस्तुएं उपलब्ध होंगी जो भारतीय संस्कृति की पहचान है। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया- मेहमानों के लिए इंदौर की खूबसूरत डिजाइन वाली पतंगें तो रहेंगी ही, इसके अलावा गुजरात से भी बड़ी-बड़ी पतंग रहेंगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाली खास बड़ी पतंगें हैं। आयोजन में गुजरात के 12 काइट एक्सपर्ट्स की टीम इंदौर आएंगी जो बड़ी पतंगें उड़ाने के साथ मेहमानों को सहयोग करेगी, ताकि वे जमकर लुत्फ उठा सकें। कई तरहों की पतंगों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इंदौर व मप्र की ब्रांडिंग को लेकर भी पतंग ऑर्डर देकर बनाई गई हैं। इंदौर व गुजरात मिलाकर करीब 4 लाख रु. कीमत की 1 हजार से ज्यादा पतंग खरीदी जाएंगी।

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र (AIMP) ने 8 से 10 जनवरी तक होटल लॉ ओमनी गार्डन में ‘काइट कार्निवाल’ रखा है। इसमें प्रवासी भारतीय पतंग उड़ाएंगे और पेंच लड़ाएंगे।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र (AIMP) ने 8 से 10 जनवरी तक होटल लॉ ओमनी गार्डन में ‘काइट कार्निवाल’ रखा है। इसमें प्रवासी भारतीय पतंग उड़ाएंगे और पेंच लड़ाएंगे।

फार्मा, फूड सहित 10 सेक्टर के उद्योगों में कराएंगे विजिट

एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर अमित धाकड़ ने बताया कि सम्मेलन व समिट में आने वाले मेहमानों को औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित फार्मा, फूड, एग्रीकल्चर, कन्फेक्शनरी, एनर्जी, इंजीनियरिंग, टैक्स्टाइल, फार्मा, लेदर, फर्नीचर आदि सेक्टर की फैक्ट्रियों में विजिट कराया जाएगा। इससे वे यहां उद्योगों में संभावनाएं तलाश सकेंगे।

मेहमानों को औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित फार्मा, फूड, एग्रीकल्चर, कन्फेक्शनरी, एनर्जी, इंजीनियरिंग, टैक्स्टाइल, फार्मा, लेदर, फर्नीचर आदि सेक्टर की फैक्ट्रियों में विजिट कराया जाएगा
मेहमानों को औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित फार्मा, फूड, एग्रीकल्चर, कन्फेक्शनरी, एनर्जी, इंजीनियरिंग, टैक्स्टाइल, फार्मा, लेदर, फर्नीचर आदि सेक्टर की फैक्ट्रियों में विजिट कराया जाएगा

अचानक बढ़वा दी गई टीवी की संख्या

सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी निगरानी से जुड़ी कंपनी को यह लग रहा था कि 36 कैमरों की स्क्रीन 42, 43 इंच की टीवी पर दिखाई जाएगी तो केवल 20 से 22 टीवी में काम हो जाएगा। हालांकि सुरक्षा से जुड़े अफसरों ने साफ कर दिया है कि हर टीवी पर अधिकतम 16 ही स्क्रीन एक टाइम में चलाई जाएंगी ताकि सभी नजारे साफ दिखाई दें और नजरें पैनी बनी रहे। SPG और पुलिस मिलकर 40 एलईडी टीवी पर देखेंगी।

ये भी पढ़ें...

उज्जैन के हरसिद्धि की तरह इंदौर एयरपोर्ट पर दीपमालिका

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर इंदौर में विभिन्न तरह के काम हो रहे हैं। NRI सबसे पहले एयरपोर्ट आएंगे, ऐसे में यहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। 8 से 10 जनवरी तक 3 दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन व 11 और 12 जनवरी को होने वाली दो दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए प्रारंभिक तौर पर रूट चार्ट और पार्किंग प्लान तैयार हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

खाने में देंगे इंडियन करेंसी वाले लड्‌डू; सरप्राइज भी देंगे इंदौरी होस्ट

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले एनआरआई अतिथियों के लिए इंदौर में कई परिवार आगे आए हैं। ये इन्हें अपने घर में रुकवाना चाहते हैं। इनके स्वागत और खान-पान सहित सरप्राइज देने के लिए खास तैयारी इंदौरी होस्ट ने की है। इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया- लगभग 50 प्रवासी भारतीयों ने होम स्टे के लिए सहमति दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

स्पेशल डोर से गुजरात-इंदौर की खूबसूरत और बड़ी पतंगे उड़ाएंगे प्रवासी भारतीय

इंदौर में 8 से 10 जनवरी को होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इस बार भारतीय संस्कृति के लिहाज से बहुत कुछ अलग होगा। इसी कड़ी में एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मप्र (AIMP) ने इन तीनों दिन तक ‘काइट कार्निवाल’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रवासी भारतीय पतंगे उड़ाएंगे और पेंच लड़ाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें...

सात कैटेगरी में गेस्ट लिस्ट; सभी के लिए MP की डिशेज का अलग मीनू

इंदौर में 8 से 12 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दो दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट है। देश-विदेश से मेहमान अलग-अलग सेशन में शामिल होंगे। इनवेस्टर्स को लेकर सात कैटेगरी बनाई गई है। इन्हीं कैटेगरी को ध्यान रखते हुए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में लंच और डिनर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी VVIP के साथ राउंड टेबल पर लंच करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

NRI सम्मेलन में 7 से 12 जनवरी तक एयरपोर्ट से बायपास तक ये रहेगा ट्रैफिक रूट

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 27 करोड़ खर्च करेगा IDA

एयरोब्रिज से ही NRI को रिसीव करेंगे वॉलेंटियर