इंदौर में एक डेढ़ साल का बच्चा 15 फीट ऊंची बालकनी से गिर गया। सोमवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह 3 साल के बड़े भाई के साथ खेल रहा था। बच्चा पहली मंजिल की बालकनी से झांकने लगा, तभी गिर गया। सड़क पर खेल रही पड़ोस में रहने वाली बच्ची ने उसे उठाया। उसने ही बच्चे की मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
शिवधाम कॉलोनी में रहने वाले बच्चे के पिता शोभा सूर्यवंशी ने बताया कि रविवार को डेढ़ साल का बेटा शशांक अपने 3 साल के भाई लक्ष्य के साथ बाहर के कमरे की बालकनी में खेल रहा था। इसी दौरान गिर गया। बच्चे ने अस्पताल में 18 घंटे से भी ज्यादा संघर्ष किया, लेकिन मौत से हार गया।
मां खाना बना रही थी, बच्चा खेलते-खेलते बालकनी तक पहुंचा
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक बच्चों की मां किचन में खाना बना रही थी। इसी दौरान शशांक खेलते हुए बालकनी की तरफ चला गया। यहां नीचे झांकने लगा और गिर गया। पड़ोसी किराना दुकान संचालक की 15 साल की बेटी सड़क पर खेल रही थी। उसने शशांक को उठाया। तब वह बेसुध था और उसके सिर से खून बह रहा था। उसने शशांक की मां को आवाज लगाई।
परिजन का आरोप- इंजेक्शन के बाद बिगड़ी तबीयत
मौसी कंचन के मुताबिक शशांक का सीटी स्कैन और बाकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। रात में उसे अचानक उल्टियां होने लगीं। बाद में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद उसे होश ही नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन के ओवरडोज के चलते बच्चे की मौत हुई है। उसके होंठ पर पांच टांके आए थे।
पुलिस के मुताबिक बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इधर, अस्पताल प्रबंधन का पक्ष अभी नहीं मिल सका है। सूर्यवंशी परिवार मूल रूप से सागर का रहने वाला है। चार माह पहले ही वह इंदौर में काम के सिलसिले में आए थे। शोभा ड्राइवरी करते हैं।
ये भी पढ़ें...
चार मंजिला इमारत की छत से गिरा छात्र, मौत
कुछ दिन पहले इंदौर के भंवरकुआं इलाके में बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। साथी उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 18 वर्षीय छात्र इंदौर में नेवी की तैयारी करने महेश्वर से आया था। यहां क्लिक करें
10 साल के बच्चे को लगा करंट, मौत
भोपाल के सिटी सेंटर में लगे ट्रांसफार्मर को कवर करने लगी तार से 10 साल से बच्चे को करंट लग गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा दोस्त के साथ लुका-छिपी का खेल रहा था। वह ट्रांसफार्मर को कवर करने लगी तार की चपेट में आ गया। घटना में बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आई है। यहां क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.