LIVE अपडेट्स इंदौर:​​​​​​​दशहरा मैदान के पास कार पलटी

इंदौरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अन्नपूर्णा थाना इलाके के दशहरा मैदान के यहां हादसा कार चलाना सीख रहे युवकों ने उमेश पुत्र अर्जुन सिंह पारदी निवासी उन्हेंल को मारी टक्कर,हादसे के दौरान चालक संतोष ओर उसका एक साथी भी घाल हुआ। बताया जाता है कि युवक कार सीख रहे थे। तभी उसका नियत्रण बिगड़ा ओर वह सड़क किनारे फल बेच रहे व्यापारी को टक्कर मारते हुए पलटी खा गई। मौके से कार को हटाकर थाने ले जाया गया। तीनों घायलो को उपचार के लिये यूनिक अस्पताल भेजा गया है। यहां एक ही हालत गंभीर है।

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में कॉलेज के रैगिंग से परेशान छात्र के सुसाइड केस में सीएम शिवराजसिंह ने बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस प्रकरण की जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा। रैगिंग जैसी कुप्रथा को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन, विद्यार्थी, अभिभावक और प्रशासन सभी का संयुक्त दायित्व है। यह आवश्यक है कि ऐसी घटनाएँ फिर न हों, इसके लिए सभी सजग और सतर्क भी रहें।

चेतन ने 29 मार्च को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में ही फांसी लगा ली थी। प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार जरूर हुए थे लेकिन वह अभी जमानत पर हैं और एक आरोपी पुलिस की पहुँच से बाहर है। पुलिस डीन डॉ. जीएस पटेल को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

खरगोन हादसे में घायल शिवम से सीएम ने फोन पर की बातचीत, हालचाल पूछे

खरगोन दंगे में घायल शिवम शुक्ला से मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कॉल पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने शिवम के हालचाल पूछे और जल्द ही स्वस्थ होकर अच्छे से पढ़ाई करने को कहा। सीएम ने करीब तीन से चार मिनट तक बात की। दरअसल सोमवार को शिवम से मिलने गए कृषि मंत्री कमल पटेल से शिवम ने आग्रह किया था कि वे सीएम से उसकी बात करा दें। शिवम सीएम को इलाज कराने के लिए धन्यवाद देना चाह रहा था। कृषि मंत्री के कहने के बाद सीएम शिवराजसिंह ने सोमवार को शिवम से फोन पर बात की।

बड़नगर कांग्रेस विधायक का बेटा फर्जी दस्तावेज मामले में गिरफ्तार, रेप केस में जमानत के लिए लिया था फर्जी सर्टिफिकेट

एमजी रोड पुलिस ने बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। उस पर 5 हजार का इनाम घोषित था। वह रेप कांड में कूटरचित दस्तावेजों से जमानत लेने के फरार चल रहा था। इस मामले में उसे मेडिकल बनाकर देने वाले डॉक्टर को भी आरोपी बनाया गया था। जिसे विभाग ने सस्पेंड कर दिया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी।

पीड़िता ने इस मामले में कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को शिकायत की थी। जब दस्तावेजों की जांच हुई तो वह गलत पाए गए थे। बाद में करण ओर डॉक्टर देवेन्द्र स्वामी पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस केस में करण मोरवाल फरार चल रहा था।

डीजीपी पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम, एसीपी सहित सभी कियोस्क अधिकारियों को लेंगे बैठक

मध्य प्रदेश के डीजीपी बनने के बाद आईपीएस सुधीर सक्सेना पहली बार इंदौर आए। उन्होंने इंदौर के पुलिस अफसरों के साथ बैठक शुरू कर दी है। डीजीपी सोमवार देर रात इंदौर पहुंचे। सक्सेना यहां 3 दिन रहेंगे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के अनुसार मंगलवार को डीजीपी पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक लेंगे। इसके बाद वे हर जोन के एक थाने का दौरा करेंगे। वे किस थाने में जाएंगे, अभी यह तय नहीं है। वे गुरुवार को भोपाल रवाना होंगे।

डीजीपी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अफसरों की बैठक ले रहे हैं।
डीजीपी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अफसरों की बैठक ले रहे हैं।