• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Police Of Three Police Stations Are Looking For Accused In Bagh, Tanda And Dhar, Car Used In Other Incidents Recovered

लुटरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी:इंदौर की चोइथराम मंडी में व्यापारी पर हमला करने वालों को पकड़ने बाग, टांडा और धार में 3 थानों की पुलिस ने की तलाश, दूसरी वारदात में उपयोग कार जब्त

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मंगलवार को व्यापारियों ने किया था प्रदर्शन - Dainik Bhaskar
मंगलवार को व्यापारियों ने किया था प्रदर्शन

इंदौर के चोइथराम मंडी में मंगलवार सुबह 5 बजे व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर व्यापारी के रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। बदमाशों की तलाश में तीन थानों की पुलिस ने बाग, टांडा और धार में छापे मारे। लूटकांड के आरोपी नहीं मिले, लेकिन शहर में हुई एक डकैती केस में उपयोग हुआ एक वाहन पुलिस को मिला है।

एसपी महेशचंद जैन के मुताबिक कमीशन एजेंट मुकाती के साथ हुई घटना में पारदी और आदिवासी गिरोह हो सकता है। आरोपियों की धरपकड के लिए बुधवार को राजेंद्र नगर, एरोड्रम और द्वारकापुरी थानों की टीमों को शहर के आसपास संभावित जगहों पर छापा मार कार्रवाई की गई, लेकिन मंडी लुट के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल है

यह था मामला
इंदौर के चोइथराम मंडी में मंगलवार सुबह थोक सब्जी व्यापारी विजय मुकाती अपनी दुकान 309 पर जा रहे थे। विजय जैसे ही मंडी कैंटीन के समीप पहुंचे घात लगाकर बैठे बदमाश ने हमला कर दिया। व्यापारी के पास रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की थी। हमले से व्यापारी के चेहरे पर 28 टांके आए थे।

व्यापारी पर हमला कर लूट की कोशिश:इंदौर में व्यापारी पर चाकुओं से हमला कर रुपए का बैग छीन रहे थे बदमाश, चेहरे पर लगे 28 टांके