बैकफुट पर सड़क पर डांस करने वाली मॉडल:सफाई में कहा- नियम-कानून नहीं तोड़े, सिर्फ ट्रैफिक और कोरोना नियमों को लेकर जागरूकता लाना था मकसद; विजय नगर थाने में केस दर्ज

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
श्रेया कालरा। - Dainik Bhaskar
श्रेया कालरा।

इंदौर में सड़क पर मॉडल के डांस मामले में मॉडल श्रेया कालरा ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। श्रेया ने कहा कि डांस के दौरान कोविड गाइडलाइन और ट्रैफिक रूल्स फॉलो किए हैं। मेरा उद्देश्य कानून को तोड़ना नहीं, बल्कि कोरोना और ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इधर, श्रेया के खिलाफ विजय नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

श्रेया ने सोमवार को रसोमा चौराहे और कार की छत पर चढ़कर डांस किया था। इस वजह से कुछ देर तक ट्रैफिक रुका रहा था। मॉडल श्रेया कालरा ने डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रेया के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी।

वीडियो में ये बोलीं श्रेया
‘मैं रसोमा चौराहे, इंदौर पर किए गए वायरल डांसिंग वीडियो के बारे में कहना चाहती हूं कि इस वीडियो के माध्यम से मेरा उद्देश्य है कि लोग रेड सिग्नल पर रुकें, जिससे पैदल यात्री सिग्नल पर लगे जेब्रा क्रॉसिंग से निकल सकें। लोग नियम क्यों तोड़ते हैं? वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मैंने डांस के दौरान किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। मैंने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। मास्क पहना। रेड सिग्नल के दौरान ही डांस किया। सोशल मीडिया पर इसे अपलोड करने का इरादा पॉपुलैरिटी पाना नहीं था, बल्कि लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना था। उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।’

इंदौर में सड़क पर मॉडल के डांस पर बवाल, VIDEO:कार की छत पर भी किया 'डेयर एक्ट'; गृहमंत्री बोले- भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत, कार्रवाई होगी

खबरें और भी हैं...