• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Seeing The Injury, The Father Said, Will The Children Kill The Children, The Woman Said, Should My Children Kill Them Or Should I Burn You...

इंदौर में मां ने गर्म चाकू से बेटे को दागा:चोट देख कर पिता बोला- क्या बच्चे को मार दोगी; महिला ने कहा- मेरा बच्चा है, इसे मार दूं या जलाऊं... तुम्हें क्या, गिरफ्तार

इंदौर2 वर्ष पहले

इंदौर में तलाक के बाद एक महिला ने साढ़े तीन साल के बेटे के शरीर पर जगह-जगह गर्म चाकू से दाग दिए। बेटे के दोनों हाथ-पैर पर जख्म हो गए हैं। मासूम को उसने पीटा भी था। बाजार में जब वह अपने पिता को मिला तो इसका खुलासा हुआ। इस पर बच्चे के पिता ने आपत्ति जताई और अपनी पूर्व पत्नी से कहा कि क्या बच्चे को मार दोगी। इस पर महिला ने कहा- मेरा बच्चा है, इसे मार दूं या जलाऊं... तुम्हें क्या? इस पर पिता ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। खजराना पुलिस ने महिला को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी महिला अंजुम।
आरोपी महिला अंजुम।

लड़के के पिता सद्दाम ने बताया कि 2012 में उसका निकाह अंजुम नाम की महिला से हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं। 8 साल की एक लड़की, 5 साल का बेटा और साढ़े तीन साल का सबसे छोटा बेटा अफ्फान है। सद्दाम के मुताबिक 1 जनवरी 2021 को अंजुम किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। इसके बाद उसने तलाक ले लिया और अफ्फान को भी साथ ले गई। कुछ दिनों पहले सद्दाम और उसके पिता मुस्ताक को अफ्फान खजराना इलाके के दरगाह के समीप घूमता मिला। अफ्फान के शरीर पर दागने के निशान थे। मासूम से जब पूछा गया तो उसने पूरी घटना अपने पिता और दादा को बताई। इसके बाद सद्दाम अपने बेटे अफ्फान को अपने साथ घर ले आए।

मासूम की आपबीती...
साढ़े तीन साल के अफ्फान ने हाथ और पैर के जख्म दिखाते हुए पिता को बताया कि मां ने चाकू गर्म करके जलाती थी। कई बार उसे आधी रात में भी इस तरह के चोट पहुंचाती थी, जिससे वह बिलखता रहता था। अफ्फान ने बताया कि रोने और बिलखने के बाद भी मां मुझे नहीं छोड़ती थी। मुझे कोई बचाने भी नहीं आता था।

मंगलवार रात विवाद करने पहुंची
सद्दाम का कहना था कि मंगलवार देर रात अंजुम घर पहुंची थी। उसने कहा कि मेरा बच्चा मुझे लौटा दो। मैंने मना किया तो वो मुझसे विवाद करने लगी। करीब दो घंटे तक वो मुझसे झगड़ा करती रही। इसके बाद मैंने खजराना थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक मंगलवार देर रात फरियादी सद्दाम हुसैन ने अंजुम के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...