पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दीपेश शर्मा | इंदौर नदी और नाला सफाई अभियान में नौ बड़े स्पॉट अभी भी ऐसे हैं, जहां सीवरेज लाइन का काम अधूरा है। इन स्थानों पर नाला टैपिंग का काम कब तक पूरा होगा, इसकी टाइम लिमिट भास्कर ने अफसरों से ही तय करवाई। अफसरों के मुताबिक 10 फरवरी तक सभी स्थानों पर टैपिंग का काम पूरा कर दिया जाएगा। स्वच्छता में चौका लगा चुके इंदौर के लिए इस बार सबसे बड़ा टारगेट सेवन स्टार है। इसे हासिल करने के लिए वाटर प्लस सर्टिफिकेट हर हाल में लेना है। यह दोनों उपलब्धि देश में कोई शहर हासिल नहीं कर सका है। 134 किमी की भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा हुआ था पीलियाखाल नाले के अलावा सिकंदराबाद, पंचकुइया, टापू नगर, विजयनगर, पटेल मोटर के पास, रेलवे स्टेशन से राजकुमार ब्रिज, देव नगर, हाथीपाला और चोइथराम हॉस्पिटल के पास सीवरेज का काम अंतिम चरणों में है। इसे कैसे पूरा करेंगे, कब तक पूरा करेंगे, इसकी पूरी प्रोग्रेस शीट अफसरों से तैयार करवाई गई।
पीलियाखाल नाले की सफाई में जुटी 100 लोगों की टीम
कलेक्टर मनीष सिंह शुक्रवार को पीलियाखाल नाले पर पहुंचे। पंचकुइया के पीछे स्थित इस नाले में हजारों लीटर गंदा पानी भरा है। कलेक्टर ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल और अपर आयुक्त संदीप सोनी के साथ दौरा किया और निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर नाले को खाली करवाया जाए। पातालेश्वर बजरंग मंदिर के पीछे इस हिस्से में नाले का पानी उतरने के बाद घाट नजर आने लगा है। गुरुवार को यहां सिर्फ दो मोटरें लगाई गई थीं, अब यहां 100 निगमकर्मियों की टीम सफाई में जुटी है।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.