• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Small Businessmen Are Upset For 2 Years, Yet Welcomed The Decision Of The District Administration

जान बचे तो सब बच जाएगा:इंदौर के छोटे व्यापारी 2 साल हैं परेशान , फिर भी जिला प्रशासन के निर्णय का किया स्वागत

इंदौरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर के समीप होने वाले परम्परागत हिंगोट युद्ध को लेकर जा जहां पूरे गौतमपुरा में मेले का आयोजन भी किया जाता है। वहीं इस युद्ध के कारण छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान है। भास्कर संवाददाता ने बाजार में उन छोटे व्यापारियों से चर्चा की जिनका कहना था कि परंपरा पर कोरोनावायरस का साया है। उस कारण से अब माहौल खत्म सा हो गया है लेकिन यदि मेले का आयोजन किया जाता है तो छोटे व्यापारियों को राहत मिलती है। व्यापारियों का यह भी कहना था 2 वर्षों में आर्थिक स्थिति डगमगा गई है लेकिन इनमें ऐसे आयोजन से उनके घर की आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होता है कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन ने सख्ती की है। वह अपनी जगह सही है लेकिन थोड़ी छूट मिल जाने से उनके परिवार को भी राहत मिल जाती है। लोगो ने बताया कि इस पांरपरिक युद्व के चलते कई लोगो के परिवार पल रहे है। यहां हिंगोट युद्व देखने आने वाले हिंगोट चलाने के लिये भी खरीदकर ले जाते है। दो सालो से इसमें भी कमी आई है।