इंदौर में रहने वाले एक स्टूडेंट के साथ इंस्टाग्राम पर ठगी की वारदात हो गई। यहां पर एक सेलफोन सस्ते दामों पर बेचने के साथ उसके साथ स्मार्ट वॉच फ्री देने के ऑफर से स्टूडेंट से ठगोरों ने करीब 70 हजार रुपए का ऑनलाईन पेमेंट जमा करा लिया। पुलिस ने मामले में नौ माह बाद शिकायत मिलने पर कार्रवाई की है।
एमजी रोड थाने के एसआई टीना शुक्ला ने बताया कि सार्थक ओझा निवासी स्नेहलतागंज जो फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है। उसने इंस्टाग्राम पर अप्रैल 2022 में गैजेट्स केयर साइट्स का विज्ञापन देखा था। जिसमें एपल मोबाइल के साथ ही स्मार्ट वॉच देने की बात कही थी। इस दौरान सार्थक ने उस साइट्स पर संपर्क किया। अगले दिन ऋषभ नाम के युवक ने कॉल कर ऑनलाइन रुपए जमा कराने की बात कही। जिसमें किश्तों में सार्थक से करीब 70 हजार रुपए अलग-अलग खातों में डलवा दिए। लेकिन मोबाइल और वॉच नहीं दिए। इसके बाद लगातार ऋषभ संपर्क करता रहा। जिसमें डिलीवरी किसी कारण से रुकने की बात करते हुए उसे टालते रहे।
सायबर सेल में शिकायत
सार्थक ने इस मामले में सायबर सेल में ऑनलाईन ठगी को लेकर शिकायत की थी। यहां से जांच तुकोगंज थाने भेजी गई थी। लेकिन यहां पर शून्य पर कार्रवाई करते हुए जांच एमजी रोड थाने को भेजी गई। एसआई शुक्ला के मुताबिक रुपये कटनी के खातों में जमा कराए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.