• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Standing Outside School In Indore, Accused Of Molesting Girl Students, Handed Over To Police

लव जिहादी बताकर दो युवकों की पिटाई:गर्ल्स स्कूल के बाहर खड़े थे, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा

इंदौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में लव जिहाद का आरोप लगाकर दो मुस्लिम युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। दोनों युवक गर्ल्स स्कूल के बाहर खड़े थे और छात्राओं को छेड़ रहे थे। जिसके बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने उनकी पिटाई लगा दी।

मामला चंदन नगर इलाके का है। यहां सिटी कॉन्वेंट स्कूल के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायत पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने यहां 17 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में इरफान और उसके साथी इरशाद को पकड़ लिया। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दोनों युवकों को पकड़कर पहले तो उनसे वहां खड़े रहने की वजह पूछी, जब दोनों जवाब नहीं दे पाए तो उनकी पिटाई लगा दी।

आरोपी बोला- बहन से मिलने आया था
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोनों के मोबाइल की तलाशी ली। इनके मोबाइल में लड़कियों के नंबर और फोटो मिले। पूछताछ करने पर इरफान ने बताया कि वह अपनी बहन से मिलने आया है। जब कार्यकर्ताओं ने उससे बहन को बुलाने को कहा तो इरफान उसे बुला ही नहीं सका। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मिलकर दोनों की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। युवकों की पिटाई करने वालों में बजरंग दल के जिला संयोजक तरुण देवड़ा, पंकज गर्दे, दीपेश पाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।

आरोपी ने पहले अपना गलत नाम बताया
इस मामले को लेकर बजरंग दल इंदौर के संयोजक तनु शर्मा ने बताया- मुस्लिम समुदाय के लोग नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं। स्कूल के बाहर खड़े होकर छात्राओं को परेशान करते हैं, अश्लील हरकतें करते हैं। हमने मौके पर पहुंचकर दो मुस्लिम युवकों को रंगेहाथ पकड़ा। इरफान हिंदू लड़की को छेड़ रहा था। पहले उसने अपना नाम हिंदू बताया।

खबर आगे पढ़ने से पहले इस पोल पर अपना सुझाव दे सकते हैं...

मोबाइल में हिंदू लड़की से शादी का वीडियो मिला
शर्मा ने आगे बताया, हमने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम इरफान बताया। उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें एक हिंदू लड़की से शादी करने का वीडियो मिला है। इसके चलते हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर होटल-गार्डन व स्कूलों में भी चैकिंग करने के लिए निगरानी तंत्र बनाने को लिखा है।

लव जिहाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

9 बच्चों के पिता ने धर्म बदलवाकर रेप किया

इंदौर में लव जिहाद के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एक मामला मुस्लिम व्यक्ति और शहडोल की पंजाबी महिला के बीच का भी है। महिला का आरोप है कि मुस्लिम व्यक्ति ने उसका धर्म परिवर्तन कराया। फिर उसके साथ रेप किया। महिला को पहले पति से हुई बेटी का धर्म परिवर्तन कराने और नाम बदलने का दबाव बनाने लगा। इस बीच पंजाबी महिला को पता चला कि आरोपी 9 बच्चों का बाप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

गोमांस खिलाकर धर्म बदलवाया, नाम रखा आयशा

27 साल की युवती का आरोप है कि आरोपी बिजनेसमैन ने बिना बताए गोमांस खिलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। साथ ही हिंदू नाम बदलकर आयशा रख दिया। इसके बाद बंधक बनाकर रखा। इस दौरान ना केवल उसने मारपीट की, बल्कि गोली खिलाकर गर्भपात भी कराया। युवती ने इस मामले में शनिवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत तलैया थाना पुलिस से शिकायत की है। 9 साल पुराना मामला होने की वजह से फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद ही FIR की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

प्रदेश में इंदौर-खंडवा में सबसे ज्यादा लव जिहाद

प्रदेश में लव जिहाद के सबसे ज्यादा मामले इंदौर और खंडवा में सामने आए हैं। छोटे शहरों में लव जिहाद की सबसे ज्यादा शिकार आदिवासी युवतियां हुई हैं। इनमें आठवीं-दसवीं तक पढ़ी हुई नाबालिग लड़कियां ज्यादा हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता थी। जबकि भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में कॉलेज की छात्राएं और जॉब करने वाली युवतियां शिकार हुई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

लव जिहाद कानून: तो क्या दूसरे धर्म में नहीं हो सकेगी शादी?

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का कथित 'लव जिहाद' रोकने का कानून कोरोना के चलते अटक गया है। शिवराज सरकार आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इसे लाने की तैयारी में थी। शनिवार को ही कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी गई। लेकिन, रविवार को पांच विधायकों और विधानसभा सचिवालय के 61 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया है। अब देखना होगा कि क्या शिवराज सरकार इसके लिए अध्यादेश लाती है या नहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

इंदौर में 13 साल की लड़की से लव जिहाद:पहचान छिपाकर दोस्ती की, फिर धर्म बदलकर शादी का दबाव बनाने लगा

ये कहानी इंदौर की 13 साल की लड़की की है। इसकी शुरुआत 4 माह पहले हुई। एक युवक से बातचीत के बाद मामला ब्लैकमेलिंग और धर्म बदलकर शादी का दबाव बनाने तक पहुंच गया। डिप्रेशन से घिरी आठवीं की छात्रा ने एक दिन मां को पूरा मामला बता दिया। इसके बाद बात हिंदूवादी संगठन और पुलिस तक पहुंच गई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वो दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गई थी। यहां उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम दानिश बतायार और खुद को हिंदू बताया। युवक ने मदद के बहाने से उससे बात की। उसे बातों में उलझाया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। लड़की दवा लेकर अपने घर आ गई। कुछ समय बाद दानिश का फोन आया। लड़की ने पहले इग्नोर किया। कुछ दिनों बाद दोनों के बीच बातें होने लगी। छात्रा ने कहा, पहले कुछ समझ नहीं पाई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

ओला ड्राइवर ने धर्म छिपाकर फंसाया:इंदौरी लड़की से लव जिहाद; बोला- 4 निकाह भी जायज

इंदौर से राजस्थान गई युवती से लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। वहां शाहरुख नाम का आरोपी उससे राजू बनकर मिला। करीबी बढ़ाकर उससे शादी कर ली। 5 महीने बाद युवती को आरोपी की सच्चाई पता चली।

युवती का आरोप है कि युवक ने धर्म और शादीशुदा, 2 बच्चों का पिता होने की बात छुपाई थी। अब इंदौर लौट चुकी पीड़िता ने अपने पति और उसके परिवार पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और बंधक बनाकर रखने, धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिलहाल जेल में है।

सोमवार को कोर्ट में बयान से पहले तक आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़िता को फोन कर धमकी दी। पीड़िता ने इस मामले में थाने में अलग से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आरोपी पक्ष की धमकी देने वाली कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पीड़िता की जुबानी जानिए कैसे आरोपी ने राजू बनकर दोस्ती की, फिर कोर्ट में शादी कर बनाने लगा धर्म बदलने का दबाव...यहां पढ़ें पूरी खबर...