प्रदेश का सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर 10 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। लोग अपनी कार में बैठकर परिवार के साथ फिल्म देख सकेंगे। पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत राऊ बायपास पर 6 एकड़ जमीन पर यह थिएटर बनाया है। यहां 50 बाय 100 फीट की स्क्रीन लगाई गई है, जो भोपाल में लगी स्क्रीन से दोगुना बड़ी है। लोग यहां घर से खाना भी ले जा सकेंगे।
300 रुपए का होगा टिकट एक दिन में रहेंगे दो शो
पीपीपी मॉडल के तहत थिएटर का संचालन करने वाली कंपनी के सुयश मालू ने बताया कि 2 शो का संचालन होगा। पहला शो शाम 6 और दूसरा रात 9 बजे शुरू होगा। 300 रुपए टिकट का चार्ज रहेगा। इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
150 करोड़ में एक ही जगह मनोरंजन के कई साधन
पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार यहां वाटर पार्क, रिजॉर्ट, डेस्टिनेशन वेडिंग, चाइल्ड पार्क के साथ एडवेंचर कॉटेज भी बना रहे हैं। अभी थिएटर के साथ 40 कॉटेज तैयार हो चुके हैं। इस माह के अंत तक अन्य कॉटेज और पार्क भी तैयार हो जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.