ट्रक में घुसा मिनी ट्रक, VIDEO:इंदौर में भीषण हादसा, केबिन काटकर निकालनी पड़ी ड्राइवर की लाश

इंदौरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में लसूड़िया बायपास पर सोमवार सुबह 4 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में आयशर मिनी ट्रक जा घुसा। आयशर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह केबिन में फंस गया। पुलिस पहुंची और केबिन को काटा गया। क्रेन की मदद से आयशर को उठाकर शव निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान ड्राइवर का शव उल्टा लटक गया। केले से भरी आयशर मुंबई से देवास की तरफ जा रही थी। मृतक फरहान अली सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वाटर लिली रिजॉर्ट के सामने हुए हादसे के बाद का VIDEO सामने आया है। देखें VIDEO...

ड्राइवर केबिन में फंस गया। क्रेन की मदद से शव बाहर निकाला गया।
ड्राइवर केबिन में फंस गया। क्रेन की मदद से शव बाहर निकाला गया।
खबरें और भी हैं...