मजदूर की मौत पर पुलिस करेगी जांच:अनुभवहीन मजदूरों से काम करा रहा था ठेकेदार, हेलमेट भी नहीं दी

इंदौर2 महीने पहले

नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइन मेंटनेंस के दौरान मजदूर की मौत के मामले में ठेकेदार को जिम्मेदार बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है। हालांकि कंपनी पर आगे की कार्रवाई महापौर या नगर निगम कमिश्नर के आदेश के बाद ही की जाएगी। पुलिस मामले में ठेकेदार को आरोपी बना सकती है।

जांच में यह सामने आया है कि तीसरा मजदूर दूर खड़ा था, इसलिए उसे मामूली चोट आई थी। जबकि एक अन्य भी गंभीर घायल हुआ है। दोनों घायलों का एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है। छोटी ग्वालटोली इलाके में सोमवार को मेसर्स अमय इंटरप्राइजेस द्वारा सीवरेज दुरस्ती का काम किया जा रहा था। इस दौरान गड्‌ढे की मिट्‌टी धंसने से दिलान पटेल की मौत हो गई। जबकि साथी पप्पू उर्फ दिनेश घायल हो गया। मौके पर खड़ी पोकलेन से जल्दबाजी में शव निकालने के दौरान दिलान का शव भी क्षतिग्रस्त हुआ था।

जलकार्य प्रभारी देंगे रिपोर्ट
घटना के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा को तत्काल मौके पर भेजा। शर्मा ने वहां लोगों से बात की। जिसमें प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ठेकेदार यहां बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवा रहा था। यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हम लोग उसे तीन दिनों से समझा रहे थे। लेकिन ठेकेदार कंपनी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया।

पुलिस की जांच में ठेकेदार ही बनेगा आरोपी
छोटी ग्वालटोली पुलिस की जांच में अमय इंटरप्राइजेंस के ठेकेदार की लापरवाही ही सामने आ रही है। इतने बड़े काम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी। निगम के अफसरों से बात कर मामले में मंगलवार रात तक कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है।

कांग्रेस ने कहा 25 लाख और नौकरी दे निगम
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने इस तरह के हादसे के मामले में मृतक दिलान पटेल के परिवार को 25 लाख की सहायता राशि देने के साथ ही परिजन को नगर निगम में नौकरी दी जाने की बात कही है। वहीं कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने किये जाने के लिये भी कहा है। उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की बात भी कही है।

यहां पढ़िए हादसे से जुड़ी पूरी खबर...

सीवरेज लाइन डालने के दौरान मिट्‌टी धंसी:मलबे से निकालते समय एक मजदूर की गर्दन पर चोट से मौत, एक मजदूर घायल

इंदौर में नगर निगम के काम के दौरान सीवरेज की लाइन डालने के दौरान सोमवार दोपहर अचानक मिट्‌टी धंस गई। इस हादसे में तीन मजदूर 25 फी गहरे गड्‌ढे अंदर दब गए। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अन्य कर्मचारी मदद में जुट गए। जहां मिट्‌टी के नीचे दबे मजदूर को निकालने में उसकी गर्दन अलग होकर लटक गई। पुलिस लापरवाही के मामले को लेकर जांच कर रही है। दोनों घायल मजदूरों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक घटना छोटी ग्वालटोली इलाके की है। यहां निजी कंपनी द्वारा सीवरेज लाईन का काम किया जा रहा था। जहां 25 फीट गहरा गड्‌ढा ठेकेदार द्वारा खोदा गया था। यहां तीन मजदूर इस गड्‌ढे में मिट्‌टी हटाकर पाइप डालने का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक से चट्टान सहित मिट्‌टी मजदूरों के ऊपर आकर गिरी। जिसमें दो मजदूर मिट्‌टी में दब गए। यहां पढ़ें पूरी खबर...