• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore NRI Summit LIVE Update; Shivraj Singh Chouhan S Jaishankar Anurag Thakur | Pravasi Bharatiya Divas

NRI सम्मेलन का पहला दिन:केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा- सराफा बाजार जरूर जाएं, सीएम ने कहा- 56 भी जाएं

इंदौर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • इंदौर में प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन रविवार को शुरू हुआ। पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदौरी जायके से लेकर सफाई को लेकर यहां के लोगों की तारीफ की। सीएम ने चुनिंदा प्रवासियों से वन टू वन चर्चा भी की।

सम्मेलन में 70 देशों से 3200 से ज्यादा प्रवासी आए हैं। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि आप इंदौर आए हैं तो एक बार समय निकालकर सराफा बाजार जरूर जाएं। एक बार जाएंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री ठाकुर की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, मैं तो कहता हूं कि आप सभी छप्पन दुकान भी जाइएगा। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इंदौर की तारीफ की। उन्होंने कहा, इंदौर न केवल देश का सबसे स्वच्छ शहर है, बल्कि यह बड़े दिलवालों का भी शहर है।

विदेश मंत्री ने कहा सरकार विदेशों में भारतीय लोगों के लिए बेहतर माहौल, सुरक्षा और संभावनाओं का द्वार खोलने के लिए कई देशों के साथ करार कर चुकी है। दुनियाभर के देशों के साथ सामंजस्य स्थापित कर रही है ताकि विदेश जाने पर किसी भी भारतीय को कोई संकट नहीं आए। विदेशों में भारतवंशी युवाओं के लिए बेहतर कार्यस्थल विकसित हों, उन्हें यात्रा का और सुरक्षित अनुभव मिले तथा भेदभाव रहित व्यवहार सुनिश्चित करने की दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है।

पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर युवा प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर युवा प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।

केंद्रीय मंत्री जयशंकर ने कहा सरकार ने जर्मनी, डेनमार्क, पुर्तगाल, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ हाल ही में माइग्रेशन और यात्राओं को लेकर साझेदारी की है। ऑस्ट्रिया के साथ हाल ही में ‘‘वर्किंग हॉलीडे’’ कार्यक्रम पर दस्तखत किए हैं और ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारतीय पेशेवरों के लिए बेहतर वातावरण की पेशकश की है। कुछ और देश भारतीयों को वीजा और काम की अनुमति देने के प्रावधानों को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

भारतीय न हो तो कई कंपनियों का काम ठप हो जाए : शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भारतीय ही भारतीय नजर आएंगे। डेवलपमेंट से लेकर बोर्ड रूम तक भारतीय हैं। कई जगह भारतीय न हो तो कंपनी का ही काम ठप हो जाए। उन्होंने कहा कोई पक्षी यदि डाल पर बैठा है तो उसे पेड़ या डाल पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा है। भारतीय इंजीनियरों ने अपने दम पर लोहा मनवाया है। खेल, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप में भारत आगे बढ़ रहा है।

युवाओं ने दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश बनाया : ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा पिछले साल भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत के युवाओं ने ही पिछले आठ साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप देश बनाने में भूमिका निभाई। 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप भारत में हैं। जहां दुनिया कोरोना से लड़ रही थी, उस समय भारत के युवा अपने स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा दिलाने का काम कर रहे थे। उस समय भारत के 50 स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा मिला।

युवा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न देशों के युवा एनआरआई भी शामिल हुए।
युवा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न देशों के युवा एनआरआई भी शामिल हुए।

दूसरे सत्र में उद्योगपतियों ने सुनाई अपनी सक्सेस स्टोरी

संबोधन के बाद शुरू हुए दूसरे सत्र में प्रवासी भारतीयों के इनोवेशंस और नई टेक्नोलॉजी पर चर्चा की गई। सुबह 11 बजे दूसरे सत्र की शुरुआत हुई। इस सत्र में रोल ऑफ डायसपोरा यूथ इन इनोवेशन एंड न्यू टेक्नोलॉजी विषय पर विदेश से आए प्रवासियों ने अपने बारे में जानकारी दी। इस सत्र के मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां हम स्टार्टअप के यूनिकॉर्न बनने के तरीकों को साझा करेंगे।

तीसरे सत्र में आईटी और टेक्स्टाइल निवेश पर चर्चा

तीसरे सत्र में मप्र में टेक्सटाइल और गारमेंट इंडस्ट्री के साथ आईटी सेक्टर और हेल्थकेयर व फार्मा इंडस्ट्री में निवेश पर चर्चा की गई। चिली से आए कूपर डॉट कॉम के फाउंडर अमित सोडानी ने कहा मैंने देश के इस सबसे स्वच्छ शहर को देखा। स्वच्छ भारत अभियान का यह जीता जागता उदाहरण है। यहां के डेवलपमेंट में सरकार और अधिकारियों का टॉप टू बॉटम कमिटमेंट देखने को मिला। यह वाकई प्रशंसनीय है।

सीएम ने वन टू वन मुलाकात की
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर रविवार को प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की। सभी उद्योगपतियों को 5 से 10 मिनट तक का समय दिया गया। सीएम ने सबसे पहले ओयो समूह के रितेश अग्रवाल, KLSICCI के निवास रागवान, स्टार ओवरसीज के अतुल उपाध्याय, गोविन होल्डिंग्स के आनंद गोविंदालुरी, YMRM ग्रुप के हितेश भवनानी, अपाचे पॉलीमर्स के संजय गोयल ओर कैरु रहीम पटर कडवान से मुलाकात की।

उद्योगपतियों से मुलाकात करते सीएम शिवराजसिंह चौहान।
उद्योगपतियों से मुलाकात करते सीएम शिवराजसिंह चौहान।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यूके से आए फुटबॉल फन एप्प के संस्थापक व सीईओ अमित सिंह राठौर ने भेंट कर मध्यप्रदेश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में यूके से आए फुटबॉल फन एप्प के संस्थापक व सीईओ अमित सिंह राठौर ने भेंट कर मध्यप्रदेश में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश के संबंध में चर्चा की।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विदेश से आए डेलिगेट्स से मुलाकात की।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विदेश से आए डेलिगेट्स से मुलाकात की।

मीडिया से बोले केंद्रीय मंत्री ठाकुर, मंदी नहीं, हम नई ऊंचाईयों को छुएंगे

मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने कोविड में आपदा में अवसर ढूंढे हैं। हम आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। कोविड के समय पीएम ने स्पष्ट कर दिया था कि हम पेंडेमिक से तो निपट ही रहे हैं भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए भी कोशिशें कर रहे हैं। इसलिए हम आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छूने का काम करेंगे। हम पासपोर्ट का रंग नहीं खून के रिश्ते को मानते हैं। और दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय किसी भी जाति-संप्रदाय को हो वह भारतीय है, हमारे परिवार का हिस्सा मानते हैं। भारत सरकार ने ईज ऑफ डूइंग का काम किया है। ऐसे हजारों कानून जो व्यापारियों को बाधा बनते थे उन्हें खत्म करने का काम किया है।

56 दुकान पहुंचे सीएम, एनआरआई के साथ लिया व्यंजनों का लुत्फ

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार शाम 56 दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने एनआरआई के साथ अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया। यहां बड़ी संख्या में एनआरआई भी पहुंचे थे। यहां सीएम शिवराजसिंह चौहान और उनकी पत्नी साधनासिंह ने पावभाजी, पेटीस, पानी पुरी का स्वाद लिया। यहां सीएम ने प्रवासियों को भारतीय खाने की विशेषताएं बताईं। एनआरआई और सीएम के पहुंचने से पहले ही 56 दुकान के रास्तों को बंद कर दिया गया था। सीएम के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा भी मौजूद थे।

सीएम ने 56 दुकान पहुंचकर एनआरआई से चर्चा भी की।
सीएम ने 56 दुकान पहुंचकर एनआरआई से चर्चा भी की।

एनआरआई के साथ सीएम ने उड़ाई पतंग

इंदौर में रविवार से शुरू होने वाले तीन दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र (AIMP) के ‘काइट कार्निवाल’ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 3.30 बजे शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। इस आयोजन में प्रवासी भारतीय पतंगे उड़ाएंगे और पेंच लड़ाएंगे। पतंग उड़ाने के लिए विशेष प्रकार मांझा भी तैयार कराया गया है। कार्निवाल के दौरान उनके लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। करीब डेढ़ हजार पतंग की व्यवस्था की गई है।

‘काइट कार्निवाल’ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 3.30 बजे शुभारंभ किया। यहां उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के साथ पतंग उड़ाई।
‘काइट कार्निवाल’ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 3.30 बजे शुभारंभ किया। यहां उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के साथ पतंग उड़ाई।

सीएम ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रवासी भारतीय दिवस के शुभारंभ अवसर पर इंदौर में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एमपी पवेलियन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
प्रदर्शनी में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली इंदौर आए

तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली रविवार दोपहर इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली 9 जनवरी को प्रवासी दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

केंद्रीय विदेश मंत्री ने सूरीनाम के राष्ट्रपति से की मुलाकात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने रविवार की शाम सूरीनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। कहा- 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में सूरीनाम के राष्ट्रपति की उपस्थिति हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को दर्शाती है। दोनों के बीच आर्थिक, संस्कृति, क्षमता निर्माण और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा हुई।

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार की शाम सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी से मुलाकात की।
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार की शाम सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी से मुलाकात की।

कल आएंगे पीएम, समापन सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी।

तीन दिन तक चलने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों के 3200 प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स रहेंगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन मलेशिया के मानव संसाधन विकास मंत्री सिवा कुमार वरथराजू नायडू से आपसी सहयोग के मुद्दे पर द्विपक्षीय चर्चा की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन मलेशिया के मानव संसाधन विकास मंत्री सिवा कुमार वरथराजू नायडू से आपसी सहयोग के मुद्दे पर द्विपक्षीय चर्चा की।

सूरीनाम के राष्ट्रपति उज्जैन पहुंचे, इलेक्ट्रिक कार्ट में महाकाल लोक घूमे

प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत के बीच सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने ई कार्ट में बैठकर महाकाल लोक देखा। उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह ने राष्ट्रपति को स्वागत किया।

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल की विशेष पूजा की। संतोखी और उनकी पत्नी ने महाकाल मंदिर में गर्भगृह से बाहर खड़े होकर महाकाल के दर्शन किए।
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल की विशेष पूजा की। संतोखी और उनकी पत्नी ने महाकाल मंदिर में गर्भगृह से बाहर खड़े होकर महाकाल के दर्शन किए।

सीएम ने रेसीडेंसी में लगाया रुद्राक्ष का पौधा

शहर के प्रमुख चौराहों पर ढोल और संगीत से एनआरआई का वेलकम किया जा रहा है।
शहर के प्रमुख चौराहों पर ढोल और संगीत से एनआरआई का वेलकम किया जा रहा है।

इधर, सम्मेलन के चलते शहर के कई प्रमुख स्थानों पर भी आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुबह बोलिया सरकार की छत्री पर सुबह 7 से 8 बजे तक शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले अर्चेस पाटौदी द्वारा पहाड़ी धुन और राग हर्षध्वनि की प्रस्तुति दी गई। उधर, कृष्णपुरा छत्री पर मनोज रॉय ने सुबह 7 से 7.30 तक राग मिया की तोड़ी, अहिर भैरव और भैरव ललित की प्रस्तुति दी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें....

कहीं पहाड़ी धुन, राग अहिर भैरव, तो कहीं कृष्ण महारास होगा, राजवाड़ा पर होगी जुगलबंदी

इंदौर में होने जा रहे NRI सम्मेलन को लेकर पूरे शहर में जोरदार तैयारी की गई है। कुछ जगह तैयारी जारी है। इसके साथ ही शहर के कुछ जगह ऐसे है जहां सांस्कृतिक कला की छटा भी देखने को मिलेगी। इसे लेकर कलाकार भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है। वहीं कहां पर क्या प्रोग्राम होना है ये भी तय हो चुका है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

लोगों से अपील- ऐसा व्यवहार करें कि NRI कहकर जाएं... फिर इंदौर आऊंगा

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए ब्रांडिंग से लेकर पब्लिक बॉन्डिंग तक इंदौर तैयार है। अब इंतजार है तो बस मेहमानों का..। मालवा की झलक को दिलों-दिमाग में बैठाने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे को ऐसे सजाया जा रहा है कि जहां जाएं रुक जाएं, जिससे मिलें, तो कह उठें कि इंदौर तो फिर से आऊंगा..। सुरक्षा के लिए 24 घंटे टीआई लेवल के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, होटलों को अस्पतालों से अटैच कर दिया गया है। एम्बुलेंस रिजर्व रखी गई हैं। महापौर ने तो चिट्‌ठी लिख दी है कि लोग जब प्रवासियों से मिलें तो ऐसा व्यवहार करें कि वे यादें संजोकर ले जाएं। पूरी खबर यहां पढ़ें

अनजान परिवार में आवभगत से मॉरिशस के दंपती भी हुए भावुक

‘आज सुबह जल्दी इंदौर एयरपोर्ट पर NRI को घर ले जाने के लिए पहुंच गए थे। जैसे ही टर्मिनल पर उनसे रूबरू हुए तो एक पल के लिए हमारी आंखें डबडबाने लगीं। खुशी तो थी, पर मन में कुछ और ही चल रहा था। मॉरिशस से आए बुजुर्ग पति-पत्नी को हमारे यहां ठहराया गया है। उन्हें देखकर लगा कि जैसे मम्मी-पापा फिर से हमारे घर लौट आए हैं।’ पूरी खबर यहां पढ़ें

NRI सम्मेलन में एक और अनूठी कला; देखिए पहली झलक

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए मप्र और PM मोदी की ब्रांडिंग के लिए गजब का एनामॉर्फिक आर्ट तैयार किया गया है। यह आर्ट देखने में रोचक होने के साथ ही इसमें ऐसी चीज छिपी हैं जो इस आर्ट के दोनों तरफ जाने पर ही नजर आती है। इस आर्ट को पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर यहां आने वाले तमाम लोग निहारेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

मेहमान नवाजी की मिसाल बनेगा इंदौर, महापुरुषों की एग्जीबिशन में गांधी-बोस के साथ नेहरू भी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनियाभर से आने वाले मेहमानों के सत्कार के लिए इंदौर ने खास तैयारी की है। मेहमानों को जूट के बने हुए बैग में नौ तरह का सामान दिया जाएगा। इसमें बनाना पेपर भी रहेगा। इंदौर की ओर से लिखी की एक चिट्‌ठी भी रहेगी। 'दैनिक भास्कर' ने एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक हो रही तैयारियों को देखा। इस दौरान कई रोचक जानकारियां सामने आईं। पूरी खबर यहां पढ़ें