इंदौर में सोमवार को इंदौरवासियों का एक नया सामाजिक प्रयोग देखने को मिला। इंदौर के पालीवाल परिवार ने मृत्युभोज के दौरान ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। ताकि यहां से इकट्ठा होने वाला ब्लड जरुरतमंदों के काम आए। पालीवाल परिवार के इस प्रयास को सभी ने इसे खूब सराहा।
सुरेश पालीवाल ने बताया कि उनकी 89 वर्षीय माँ चन्द्रकान्ता पालीवाल का निधन हो गया था। उन्होंने सोमवार को आयोजित तेरहवीं भोज आयोजित किया था। उन्होंने भोज के साथ ब्लड डोनेशन कैम्प भी आयोजित किया। यह आयोजन इंदौर में जेल रोड स्थित चिमनबाग मैदान में किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा ऐसे परंपरागत आयोजनों में यदि रक्तदान जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे तो किसी भी व्यक्ति को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
कोविड मरीजों के लिए भटकते थे परिजन, उसी से आइडिया आया स्व. चंद्रकांता के पोते विक्की पालीवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त खून की व्यवस्था नहीं थी । जिसके लिए कई लोग भटकते नजर आए थे। कई लोग अस्पतालों में भी ब्लड के लिए भटकते रहते हैं। ऐसे जरुरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सके, इसलिए हमें यह आइडिया आया।
कोविड गाइडलाइन का पालन किया
उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित व्यक्तियों को इस भोज में बुलाया। और सभी से स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में 70 यूनिट ब्लड बैंक को डोनेट किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.