इंदौर के गोयल नगर में रिटायर महिला टीचर के घर सामान शिफ्ट करने के दौरान जेवर से भरे बैग को चुराने वाले दोनों लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 8 लाख रुपए के जेवर जब्त किए गए हैँ। आरोपियों ने पूछताछ में बताया, उन्हें लगा कि बुजुर्ग होने के चलते दंपती को सामान चोरी की पता नहीं चलेगा।
टीआई मंजू यादव के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से रिटायर गोयल नगर निवासी सरस्वती चक्रवर्ती (65) ने चोरी की शिकायत की है। पुलिस ने मामले राजेंद्र उर्फ पवन पिता जगदीश मालवीय निवासी कृष्णबाग कॉलोनी और किशन मालवीय पटेल नगर को पकड़ा है। आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती के यहां से 8 लाख के आभूषण चुरा ले गए। दंपती ने दोनों आरोपियों को घर का सामान शिफ्ट करने बुलाया था।
ऐसे की थी वारदात
आरोपियों ने पुलिस को बताया, दंपती के घर का सामान ऊपर से नीचे शिफ्ट करना था। कुछ सामान नीचे से ऊपर भी ले जाना था, जिसमें दोनों को एक कंपनी ने भेजा था। चक्रवर्ती ने आभूषण दो पर्स में भरकर पलंग के नीचे बने दराज में रख दिए थे। सामान इधर-उधर करने के दौरान पवन ने पर्स देख लिए।
एक पर्स खिड़की से बाहर फेंक दिया। दूसरा पर्स खिड़की के पास ही छुपा कर रख दिया। सामान शिफ्ट हो जाने के बाद चक्रवर्ती ने पर्स गायब देख पुलिस को शिकायत की। शनिवार को पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया, घर में सीसीटीवी लगे हैं। शिक्षिका के पति भी स्वास्थ विभाग से रिटायर्ड हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.