पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर में अब तक मौज में रहे भूमाफिया पर प्रशासन और पुलिस ने अपनी नजरें टेड़ी कर दी है। हालात यह है कि गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया अपना ही घर छोड़कर भाग रहे हैं। बुधवार के बाद गुरुवार को भी देररात खजराना पुलिस ने भूमाफिया के एक दर्जन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। अधिकतर माफिया घर से फरार मिले। कुछ को हिरासत में लिया गया है।
शहर में बीते 15 साल में चल रहे जमीन के अवैध कारोबार में 6 हजार FIR दर्ज कराई गई है। भूमाफिया के चक्कर में 20 हजार लोगों के घर का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। गृह निर्माण संस्थाओं के माध्यम से लोगों के प्लॉट पर कब्जे का अवैध कारोबार लंबे समय से जारी है। माफिया अपने रसूखदार के दम पर प्लॉट धारकों से पैसा लेने के बाद भी प्लॉट नहीं देने, अवैध कब्जा करने और धमकी देकर करोड़ों रुपए के आसामी बन गए हैं। ऐसी ही संस्थाओं पर भूमाफिया कब्जा जमाए बैठे हैं, जिनपर अब कार्रवाई शुरू हुई है।
2006 से चल रहा है अवैध कारोबार -- पूर्वी रिंग रोड पर एमआर -10 के पास मजदूर पंचायत गृह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन है। इसकी पुष्य विहार कालोनी में 1150 भूखंड हैं। संस्था के 89 सदस्य ऐसे हैं जिनके भूखंडों की रजिस्ट्री होने के बावजूद बाद में हेराफेरी हो गई। भू - माफिया दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक जैन ने संस्था के प्रबंधक नसीम हैदर के जरिए कटरचित दस्तावेज तैयार कर इन भूखंडों की करीब 5 एकड़ जमीन केशव नाचानी और ओमप्रकाश धनवानी को बेच दी। यह जमीन 4 करोड़ रुपये में बेची गई। जमीन बेचने से मिली राशि संस्था के स्थायी खाते में जमा नहीं की गई। यह सारा घपला 2006 मे हुआ है।
27 एकड़ की हिना पैलेस कालोनी- हिना पैलेस कालोनी के कर्ताधर्ता धोखाधड़ी करके श्रीराम, सारथी, हरियाणा और शताब्दी गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की जमीन खरीदते गए। खजराना क्षेत्र में गणेश मंदिर के पीछे वाले क्षेत्र में 15-20 साल पहले से हिना पैलेस कालोनी थी। यह कालोनी मात्र साढ़े 6 एकड़ में थी। बाद में यहा इन चार सहकारी संस्थाओं की जमीन खरीदकर इस पर करीब 27 एकड़ की नई हिना पैलेस कालोनी बना दी गई। प्रशासन और पुलिस की जांच में इस घोटाले में भी दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक जैन उर्फ मट्टा के अलावा जितेंद्र धवन और राजीव धवन मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में सामने आए हैं ।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.