मंत्री सिलावट चढ़े और गिर गया मंच:इंदौर में BJP के महापौर कैंडिडेट के साथ जनसंपर्क कर रहे थे, मंच टूट गया; VIDEO

इंदौरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मंत्री तुलसी सिलावट मंच से भीड़ सहित गिर गए। - Dainik Bhaskar
मंत्री तुलसी सिलावट मंच से भीड़ सहित गिर गए।

इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट मंच से गिर गए। सिलावट बीजेपी के मेयर कैंडिडेट पुष्यमित्र भार्गव के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। मंत्री जैसे ही मंच पर चढ़े, मंच टूट गया। मंत्री सहित मंच पर चढ़े लोग धड़ाम से गिर पड़े। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। वीडियो शुक्रवार रात का पिपलिया कुमार का बताया जा रहा है।

पिपलिया कुमार में एक मंच पर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र का स्वागत किया जा रहा था, तभी मंच पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे। मंच पर काफी भीड़ थी, इससे मंच टूट गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल मंत्री तुलसी सिलावट को उठाया। वहीं महापौर प्रत्याशी भी एक तरफ हो गए। इस हादसे में किसी को भी चोट आने की सूचना नहीं है। देखिए वीडियो...