बाल विवाह की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास तथा चाइल्ड लाइन मौके पर पहुंची तो पता चला कि दुल्हन तो बालिग थी लेकिन विवाह दो साल छोटे नाबालिग दूल्हे से कराए जाने की तैयारी चल रही थी। इस पर तत्काल शादी रुकवाई गई। वर वक्ष ने कहा कि लड़के के जन्म का प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि अभी शादी में दो दिन है। आप जन्म प्रमाण पत्र ढूंढ़वा लें या उसकी कॉपी निकलवा ले। उसके बाद ही विवाह हो सकेगा। फिलहाल शादी रोक दी गई है।
शनिवार दोपहर चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नं. 1098 पर मुखबिर ने सूचना दी कि खुडैल थाना क्षेत्र के ग्राम खराड़ी में एक बाल विवाह की तैयारियां चल रही है। इस पर महिला व बाल विकास विभाग के सीडीपीओ नितिन चौरसिया, चाइल्ड लाइन टीम के संतोष सोलंकी व सुनीता राय व पुलिसकर्मी मेहरबानसिंह व गिरधारीलाल मौके पर पहुंचे। पता चला कि शादी के लिए पूजन हो चुका था तथा 14 दिसम्बर को शादी है। दोनों परिवारों में मेहमान भी आ चुके थे। टीम ने दुल्हन के परिवार से उसकी उम्र पूछी और जन्म प्रमाणपत्र मंगवाया तो वह 19 साल (बालिग) की निकली। दूसरी ओर जब दूल्हे को देखकर ही लगा कि वह नाबालिग है। उसके परिवार से उसकी उम्र पूछी तो उन्होंने 21 बताई। जब जन्म प्रमाणपत्र मांगा तो परिवार के लोगों ने कहा कि नहीं मिल रहा है। परिजन उसकी मार्कशीट, आधार कार्ड भी नहीं पेश नहीं कर सके। इस पर तत्काल शादी की तैयारियां रुकवाई गई। परिवार ने कहा कि हम जल्द पेश कर देंगे तो अधिकारियों ने कहा बताने के बाद सही पाए जाने पर ही विवाह हो सकेगा। बहरहाल, अभी शादी रोक दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.