दिवाली पर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर रोशनी से नहा उठी। देर रात तक रंगबिरंगी आतिशबाजी हुई और उल्लास का उजियारा छा गया। चारों तरफ रंगबिरंगी आतिशबाजी ने आसमान में रंगों की छटा बिखरती नजर आई। एक तरफ जहां नीचे झालर और लाइटिंग से घर और प्रतिष्ठान रोशन रहे। वहीं आसमान आतिशबाजी से रोशन होता रहा। दीपावली पर परिवार के लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की और दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया। इंदौर के आसमान का यह नजारा और दीपावली की रोनक आप भी देखिए। ड्रोन से 300 से 500 मीटर ऊंचाई से लिए गए इन नजारों को शहर के एलआईजी क्षेत्र, मालवीय नगर क्षेत्र, नवलखा क्षेत्र, साउथ तुकोगंज क्षेत्र, केसरबाग रोड क्षेत्र में कैद किया। क्लिक करके देखिए भोपाल की दिवाली का ड्रोन VIDEO...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.