• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Temperature In Nagaon Is 1.3 Degrees, The Coldest In The Country In The Plains; 8 Degree Mercury In Indore

वेदर अपडेट:नौगांव में तापमान 1.3 डिग्री, मैदानी इलाकों में देश में सबसे ठंडा; इंदाैर में पारा 8 डिग्री

इंदौर/भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रदेश के 14 जिले बुधवार को भी शीतलहर की चपेट में रहेंगे। - Dainik Bhaskar
प्रदेश के 14 जिले बुधवार को भी शीतलहर की चपेट में रहेंगे।

मध्य प्रदेश को कड़ाके की ठंड से अभी निजात नहीं मिली। इंदौर में लगातार तीसरी रात न्यूनतम तापमान इकाई के अंक में रिकॉर्ड हुआ। सोमवार रात को पारा 8.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। हवा की दिशा अभी भी उत्तर-पूर्वी बनी हुई है। देश में मध्यप्रदेश का नौगांव मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा। वहां पारा 1.3 डिग्री रहा। देश के मैदानी इलाकों के 9 सबसे ठंडे शहरों में मध्य प्रदेश के चार शहर रहे।

प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर और अति तीव्र शीतलहर यानी सीवियर कोल्ड वेव की हालत रही। वहीं, भोपाल में लगातार तीसरे दिन शीतलहर चली। पारा 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 14 जिले बुधवार को भी शीतलहर की चपेट में रहेंगे। इंदौर में पारा 8-9 डिग्री के बीच रह सकता है।