दिल धड़काने वाले ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का इंदौर में आज भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ हुआ। इंदौर में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं हो रही है। इन प्रतियोगिताओं में 900 से अधिक खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभाएं दिखाएंगे।
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल सहित विश्वामित्र, अर्जुन तथा विक्रम अवार्ड से सम्मानित खेल विभूतियां विशेष रूप से मौजूद थी। कार्यक्रम में इन अवार्ड से सम्मानित इंदौर की विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से प्रसारित खेलों इंडिया यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें मुख्य रूप से एमराल्ड हाइट्स के विद्यार्थियों ने मिले सुर मैरा तुम्हारा, पधारो म्हारो देश, खेलों इंडिया, नाद ग्रुप के कलाकारों ने गणपति वंदना, नाद नमन ग्रुप के कलाकारों ने दिल धड़का दो के गीतो पर आकर्षक और रंगारंग नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इंदौर में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू
इसके पूर्व टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में प्रारंभ हुई। टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं तीन फरवरी तक चलेंगी। इसी तरह 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल की, 1 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरुष), 5 फरवरी से 9 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 6 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 6 फरवरी से 9 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी।
अभी तक 200 खिलाड़ी इंदौर पहुंचे
खेलो इंडिया गेम्स को लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि 4 स्थानों पर 6 गेम्स होंगे। खिलाड़ियों की संख्या 932 है। 200 से ज्यादा खिलाड़ी अभी तक आ चुके हैं। लगातार खिलाड़ी आ रहे हैं। ज्यादातर खिलाड़ी ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर हमने हेल्प डेस्क स्थापित की है। करीब 300 खिलाड़ी फ्लाइट से आएंगे। कुछ खिलाड़ी बस से भी आ रहे हैं। लगातार उन्हें रिसीव कर रहे हैं। टेबल टेनिस के कुछ मैच हुए हैं।
खिलाड़ियों के रूकने की बेहतर व्यवस्था
कलेक्टर ने बताया कि कॉस्ट कम करवाकर खिलाड़ियों को रूम उपलब्ध करवाएं हैं। होटल एसोसिएशन का भी सहयोग लिया गया है। एक रूम में कितने खिलाड़ी रूकेंगे इसके लिए नियमों का पालन किया गया है। मीनू के अनुसार उनके भोजन की व्यवस्था रहेगी। उन्हें होटल से लाने-ले जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.