80 पैसे/किमी खर्च एक बार चार्ज पर 250 किमी ​​​​​​​चलेगी:इंदौर के युवाओं ने बनाई देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार

इंदौर2 महीने पहलेलेखक: अंकिता जोशी
  • कॉपी लिंक
दिल्ली ऑटो एक्सपो में पिछले दिनों इसे किया गया लॉन्च - Dainik Bhaskar
दिल्ली ऑटो एक्सपो में पिछले दिनों इसे किया गया लॉन्च

इंदौर के इनोवेटर्स ने देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार तैयार की है। इसे नाम दिया है ईवा। दावा किया जा रहा है कि टू सीटर यह कार 80 पैसे में एक किलोमीटर चलती है और एक बार चार्ज करने पर 250 किमी चल सकती है। 4 लोगों के स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने इसे बनाया है। दिल्ली ऑटो एक्सपो में पिछले दिनों इसे लॉन्च किया गया।

फाउंडर्स नीलेष और अंकिता जैन ने भास्कर को बताया, “10 साल से मुंबई में रह रहे हैं। वहां बहुत ट्रैफिक होता है। मौसम और पार्किंग की समस्याओं के बीच हमें ऐसे कॉम्पैक्ट व्हीकल का विचार आया जिसमें दू व्हीलर की सहूलियतें भी हों और फोर व्हीलर की सुविधाएं भी। ऐसी कार जो सोलर एनर्जी से चले और बिजली से भी चार्ज की जा सके। जल्द हम सोलर टैक्सी और सेवन टू टेन सीटर वैन भी तैयार करेंगे।

दिए सारे जरूरी फीचर्स

जैन दंपती ने कहा, एयरबैग्स सहित इसमें सभी जरूरी फीचर्स दिए हैं। सौरभ मेहता और विलास देशपांडे भी स्टार्टअप के काे-फाउंडर्स हैं।