• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • There Was An Argument Over Coming Drunk, Then He Ran Away After Being Assaulted And Attacked On The Head

पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार:पुलिस ने दोस्त की मदद से बात करने बुलाया और पकड़ लिया

इंदौर9 दिन पहले

इंदौर के एमजी रोड पर पिता को ईंट मारकर हत्या करने वाले बेटे को सोमवार रात पुलिस ने भंडारी ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने परिचित को मदद के लिये कॉल किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। एक दिन पहले बेटा अपने पिता पर हमला कर फरार हुआ था। बाद में उपचार के दौरान अस्पताल में पिता की मौत हो गई थी।

TI संतोष यादव के मुताबिक पुलिस ने सुनील (60) पुत्र पिराजी निवासी न्यू अहिल्या मार्ग की मौत के मामले में उसके बेटे हितेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात हितेश से शराब पीकर घर आने की बात पर पिता सुनील का विवाद हुआ था।

इस दौरान हितेश और सुनील के बीच मारपीट हुई। हितेश ने घर के पास पड़ा ईंट का टुकड़ा पिता के सिर पर मार दिया। हमला करने के बाद वह घर से फरार हो गया। इधर परिवार ने सुनील को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया।

उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को पता चला कि हितेश शहर से बाहर जाने का प्लान बना रहा है। उसने अपने एक दोस्त से मोबाइल पर कॉल कर मदद मांगी। जिसके बाद भंडारी ब्रिज के यहां मिलने के लिये कहां यहां सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। हितेश पेशे से ड्राइवर है।