इंडिया-न्यूजीलैंड वन डे मैच का ट्रैफिक प्लान:मैच के दौरान बंद रहेंगे ये रास्ते, जाने कहां कर सकेंगे पार्किंग, जानिए पूरा प्लान

इंदौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में 24 जनवरी यानी मंगलवार को इंडिया-न्यूजीलैंड का वन-डे मैच होने वाला है। इस मैच के देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान में कई रास्ते बंद रहेंगे व कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। ये है पूरा ट्रैफिक प्लान…

स्टेडियम तक जाने के लिए रास्ता

- हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों की एंट्री जंजीरवाला चौराहे से होगी।

- लैंटर्न चौराहे की ओर से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकते हैं।

पासधारी गाड़ियों के लिए एंट्री

- पासधारी गाड़ियों को छोड़कर किसी भी गाड़ी की एंट्री स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगी।

- विवेकानंद स्कूल और बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाली गाड़ियों की एंट्री घंटाघर की ओर से होगी।

- स्टेडियम के अंदर, बाहर, आईटीसी, अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाली गाड़ियों की एंट्री लैंटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड की ओर से होगी।

- बिना पास की गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, जीएसआईटीएस व पंचम की फेल में की कई है। यहां पहले आओ पहले पाओ की स्थिति रहेगी।

ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित -

- इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहे आने वाले रास्ता सुबह 10 बजे से पूरी तरह से बंद रहेगा।

- लैंटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की ओर का रास्ता ओर हुकुमचंद घंटाघर से जंजीरवाला चौराहे आने वाला रास्ता सुबह 10 बजे से मैच खत्म होने तक पासधारी गाड़ियों और इमरजेंसी गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियों के लिए बंद रहेगा।

- एमजी रोड और रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह वर्जित रहेगी।

- गीताभवन की ओर से सीधे हुकुमचंद घंटाघर की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा। मधुमिलन की ओर से रीगल होकर आ सकते है।

ये है डायर्वसन का प्लान -

- सिटी बस और पासधारी गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार के सवारी गाड़ियां रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे केवल वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों की स्थित में मैजिक-आटो की एंट्री रहेगी।

- गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला ट्रैफिक ढक्कनवाला कुआं होकर श्रीमाया मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते हैं।

- रीगल चौराहे से एमजी रोड, हाईकोर्ट, पलासिया की ओर जाना वाला ट्रैफिक मधुमिलन के लिए जा सकता है। इस रास्ते में केवल सिटी बसें एवं इमरजेंसी गाड़ियां जा सकती है।

- विजय नगर से आने वाले ट्रैफिक जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते वे एलआईजी चौराहे से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते है।

- रीगल से जो पलासिया जाना चाहता है, वे रीगल से व्हाइट चर्च से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।

- मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर और इंडस्ट्री हाउस चौराहे की ओर जाना चाहते है वे पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहे से एबी रोड का उपयोग कर सकते हैं।

- शैल्बी अस्पताल से जंजीरवाला चौराहा होकर लैंटर्न चौराहे जाने वाला ट्रैफिक बाफना बंगले के सामने से न्यू पलासिया रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- ये पूरी व्यवस्था सुबह 10 बजे से शुरू होकर मैच खत्म होने तक रहेगी।

- पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि सुबह 11 बजे से मैच खत्म होने तक पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहे वाला रास्ता, मालवा मिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट वाला रास्ता, गीता भवन से घंटाघर जाने वाला रास्ता, मालवा मिल से जंजीरवाला जाने वाले रास्ते से बचे।

यहां रहेगी पार्किंग-

- यशवंत क्लब पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)

- अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)

- बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)

- विवेकानंद स्कूल पार्किंग (सिर्फ पास वाली गाड़ियां)

- बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किंग (सभी के लिए)

- जीएसआईटीएस कैंपस पार्किंग (सभी के लिए)

- पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किंग (सभी के लिए)