तेजाजी नगर पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ 7 आरोपियों को पकड़ा है। सभी खरगोन इलाके से गांजा लाने के बाद उसे इंदौर में पुड़िया बनाकर बेचते थे। आरोपी काफी समय से इस तरह का काम कर रहे थे। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मोहन सिंह पुत्र ओंकार सिंह राजपूत निवासी ऋषिनगर नसरुल्लागंज को पकड़ा है। आरोपी कुछ दिन से पालदा इलाके में रह रहा था। पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी सुरेश पुत्र राजेंद्र रायकवार निवासी भोई मोहल्ला बलवाडा खरगोन, संतोष पुत्र कालूजी अगलेचा निवासी मनावर, बोंदर सिंह पुत्र रेवल सिंह चौहान निवासी धार, कनसिंह पुत्र पुनिया चौहान निवासी मनावर, मंशाराम पुत्र मांगीलाल सोलंकी निवासी धरमपुरी, जीवन पुत्र बिशन रावत निवासी खरगोन के साथ गांजा सप्लाई करता है। आरोपियों के पास से तराजू और बांट भी जब्त किए गए हैं। पकड़ाए आरोपियों ने बताया कि वे काफी सालों से खरगोन इलाके से गांजा खरीदकर इंदौर में लाकर बेचते थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.