इंदौर में 31 मई को गौरव दिवस के माैके पर होने वाले बॉलीवुड स्टार्स के दो अलग-अलग कार्यक्रमों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। जिला प्रशासन के कार्यक्रम में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और गीतकार मनोज मुंतशिर प्रस्तुति देंगे। वहीं, इसी दिन कांग्रेस भी एक रोड शो 'इंदौर गौरव यात्रा' का आयोजन कर रही है, जिसके जरिए पार्टी इंदौर की दो मशहूर सेलेब्रिटी पलक मुछाल और स्वानंद किरकिरे को मैदान में उतार रही है। इसके चलते गौरव दिवस का कार्यक्रम अब राजनीति की तर्ज पर स्थानीय और बाहरी की लड़ाई में उलझता नजर आ रहा है।
इंदौर के 'गौरवों' को गौरव दिवस पर मौका
गौरव दिवस के मौके पर श्रेया और मुंतशिर के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर दी है। कांग्रेस इन दोनों सेलेब्रिटी के सामने इंदौर की दो मशहूर सेलेब्रिटी को मैदान में उतार रही है। कांग्रेस एयरपोर्ट से राजबाड़ा तक इंदौर गौरव यात्रा निकालेगी। जिसमें पलक और स्वानंद परफॉर्म करते हुए चलेंगे।
इस वजह से दिया कांग्रेस ने न्योता
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल और इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा, इंदौर में भाजपा नेताओं और प्रशासन के अधिकारियों ने इंदौर की प्रतिभाओं की उपेक्षा कर उन्हें इस गौरव उत्सव में शामिल नहीं किया। श्रेया घोषाल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जबकि उनका इंदौर से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं हैं। इसी तरह मनोज मुंतशिर को बुलाकर प्रस्तुति रखी गई है। लेकिन इंदौर की प्रतिभा गायिका व समाज सेविका पलक मुछाल और इंदौर को कर्मभूमि मानने वाले सिंगर और गीतकार स्वानंद किरकिरे को इंदौर गौरव दिवस के आयोजन में शामिल नहीं किया गया है। शासन-प्रशासन ने इंदौर की प्रतिभाओं को नजरअंदाज किया है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने इन्हें न्योता दिया है। गौरव दिवस पर यात्रा के लिए प्रशासन से परमिशन मांगेंगे। परमिशन लेकर ही इंदौर का गौरव दिवस पूरे गौरव के साथ मनाएंगे।
सेलेब्रिटी के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स
श्रेया घोषाल - 24M
पलक मुछाल - 2.7M
मनोज मुंतशिर - 895K
स्वानंद किरकिर - 46.3K
खासे लोकप्रिय हैं चारों कलाकारों के गाने
मनोज मुंतशिर का फिल्म केसरी के लिए लिखा गाना तेरी मिट्टी में मिल जावां काफी फेमस रहा है। वहीं श्रेया घोषाल पिछले 20 सालों से लगातार बेहतरीन गाने गा रही हैं। स्वानंद किरकिरे का गाना ओ री चिरैया और फिल्म तारे जमीन पर के गाने चर्चा में रहे हैं, तो इंदौर की पलक मुछाल भी अपनी आवाज और सोशल वर्क के लिए पहचानी जाती हैं। उन्हें इंदौर की लता मंगेशकर भी कहा जाता है।
सेलिब्रिटी के ट्विटर पर फॉलोअर्स
श्रेया घोषाल - 7.2M
पलक मुछाल - 381K
मनोज मुंतशिर - 486K
स्वानंद किरकिरे - 65.8 k
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.