मां को भेजी रिकॉर्डिंग से खुलासा:युवती के नए बाॅयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमी ने दी थी जान

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एक युवती के पुराने मित्र को नए प्रेमी ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार, साईंबाबा नगर में रहने वाले 23 वर्षीय दीपक भदौरिया का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती का इसके अलावा ग्राम कछालिया (सांवेर) के रोहित यादव से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोहित के कहने पर युवती ने दीपक से बात करना बंद कर दिया था।

इसके बाद रोहित ने दीपक को धमकाना शुरू कर दिया। 12 जून को इतना प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगा ली। मौत के पहले दीपक ने अपनी मां को संबोधित करके एक रिकाॅर्डिंग वायरल की। इसमें एक लड़की से प्रेम करने की बात कही। साथ ही कहा कि लड़की का नया दोस्त रोहित यादव मुझे लगातार परेशान कर रहा था। द्वारकापुरी पुलिस अब मामले में आरोपी रोहित की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...