इंदौर में गरबे में गैर हिंदू लड़कों को एंट्री देने पर हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम रुकवा दिया। हंगामे की सूचना के बाद ASP, CSP सहित आसपास के थानों से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। गरबे का आयोजन गांधी नगर इलाके के ऑक्सफोर्ड कॉलेज में संचालक ने कराया था। हिंदूवादी संगठन संचालक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस आयोजक सहित पांच लड़कों को थाने ले आई। पांचों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की।
VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता का आरोप है कि ऑक्सफोर्ड कॉलेज के संचालक अक्षांशु तिवारी ने प्रशासन को अंधेरे में रखा। बजरंग दल के जिला प्रमुख तनु शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिना परमिशन के गरबा का आयोजन रखा गया है। जब हम वहां पहुंचे तो 800 की परमिशन थी, लेकिन मौके पर 25 हजार युवक-युवतियां जुटे थे। कुछ गैर हिंदू लड़के भी हिंदू लड़कियों के साथ गरबा करते पाए गए। पांच लड़कों को तो हमने खुद पकड़कर पुलिस को सौंपा। तनु शर्मा ने आरोप लगाया कि 150 रुपए के पास 600 रुपए तक में बेचे गए और हजारों की भीड़ जुटा ली गई।
लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
हिंदूवादी संगठन के लोगों ने लव जिहाद को बढ़ावा देने और धर्मविरोधी गतिविधि की बात करते हुए अक्षांशु तिवारी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अक्षांशु तिवारी और पांच युवकों हबीब, वाजिद, शाहिद, अदनान और अय्यूब के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अनुसार, किसी भी पब्लिक सर्वेंट की ओर से जारी किए गए ऑर्डर को न मानने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान दिया गया है। इसके मुताबिक, जो कोई भी जानबूझकर पब्लिक सर्वेंट के आदेश की अवमानना करता है, उसको जेल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।
पुलिस अफसरों ने संभाला मोर्चा
गरबे के आयोजन में बड़े स्तर पर हिंदूवादियों के पहुंचने की सूचना के बाद ASP प्रंशात चौबे, CSP नंदनी शर्मा और TI संतोष यादव के साथ अन्य थानों का रिजर्व बल था। उन्होंने यहां हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर आयोजन को समय के पहले बंद कराने की बात कही। थाने पर देर रात 2 बजे तक कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अड़े रहे। देर रात तक यहां पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.