डिजीटल केशलेस की सौगात:26 जनवरी को इस रूट पर शुरू होगी, यहां मिलेगी जानकारी

इंदौर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में डिजीटल केशलेस की सौगात यात्रियों को मिलने वाली है। एआईसीटीएसएल ये सौगात देने जा रहा है। सिटी बसों में यात्रियों की मांग को देखते हुए एआईसीटीएसएल ने 'चलो एप' के माध्यम से इंदौर शहर में रूट क्रमांक R-4 (रेती मंडी से एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी) तक 100% केशलेस डिजीटल बस सेवा की शुरुआत 26 जनवरी से की जाएगी। इसकी शुरुआत मेयर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त प्रतिभा पाल गणतंत्र दिवस पर सुबह 7.30 बजे करेंगे।

इस डिजीटल केशलेस सेवा का प्रारंभिक रूप से रेती मंडी से एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी की पांच बसों पर संचालन किया जा रहा है। डिजीटल सेवा का सफलता पूर्वक संचालन करने के बाद शहर के सभी लोक परिवहन सिटी बसों पर भी जल्द शुरू किया जाएगा। ये डिजीटल सेवा भारत की पहली डिजीटल बस सेवा होगी, जो यात्रियों को सुगम और जल्दी लोक परिवहन सेवा उपलब्ध होगी। यात्री रूट नंबर R-4 (रेती मंडी से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिर्वसिटी) डिजीटल केशलेस सेवा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एआईसीटीएसएल कॉल सेन्टर नंबर 0731-2499888 पर प्राप्त कर सकेंगे।