पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
24वीं माही पंचक्रोशी पदयात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे ध्वज एवं अखंड ज्याेत की बोली लगने के साथ आगे के लिए निकली। ध्वज उठाने का लाभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन पटेल ने 1 लाख 15 हजार रु. की बोली लगाकर प्राप्त किया। वहीं अखंड ज्याेत उठाने का साैभाग्य राहुल ग्रेवाल ने 32 हजार रु. की बोली लगाकर प्राप्त किया।
महंत मंगलदास महाराज एवं समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने ध्वज एवं अखंड ज्याेत का पूजन किया। यात्रा प्रारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चाैहान के भाई सुरजीतसिंह चाैहान, जयदीप पटेल, संजय बघेल भी शामिल हुए। माही पंचक्रोशी पदयात्रा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम चाैहान को माही तट सिद्ध क्षेत्र सरदारपुर को पर्यटन स्थल घाेषित कर विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मांग पत्र दिया।
पांच दिवसीय पदयात्रा माही तट से प्रारंभ होकर सरदारपुर चाैपाटी, पंचमुखी चाैराहा, आंबेडकर चाैराहा, टंकीपुरा, बस स्टैंड, आरा मशीन रोड से होते हुए फुलगांवड़ी, झिर्णेश्वर महादेव मंदिर, पटलावदिया, टांडा होते हुए करीब 20 किमी दूर पहले विश्राम स्थल माही उद्गम स्थल मिंडा पहुंची। ध्वज उठाकर चल रहे पटेल, अखंड ज्याेत उठाकर चल रहे ग्रेवाल, पंचक्रोशी समिति, झिर्णेश्वर धाम समिति ने झिर्णेश्वर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर महाआरती की।
पदयात्रा में युवा धर्म ध्वजा उठाकर माही माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। पदयात्रा का नगर सहित ग्रामीण अंचलों में स्वागत कर स्वल्पाहार कराया। समिति सदस्य विष्णु चाैधरी, कमल चाैधरी, गोलू बघेल, गोविंद गुगावण, अंकुश तिवारी, संदीप कुमरावत, धीरज पाटीदार आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं। द्वितीय विश्राम स्थल 24 फरवरी को नरसिंह देवला तीर्थ पर रहेगा। पांच दिवसीय पदयात्रा में दस हजार से अधिक पदयात्री शामिल हुए। यात्रा क्षेत्र के 100 गांवाें से हाेकर 130 किलोमीटर की पदयात्रा कर 27 फरवरी को माही तट सरदारपुर पहुंचेंगे।
भजन संध्या में काेराेना याेद्धाओं का सम्मान किया
पंचक्रोशी पदयात्रा प्रारंभ होने के पूर्व संध्या चुनरी यात्रा निकाली। रात में सेवानिवृत्त एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री का समिति ने नागरिक अभिनंदन किया। कोरोना योद्धाओं काे भी अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिपं अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, स्वास्थ्य विभाग सरदारपुर एवं राजगढ़, पुलिस थाना सरदारपुर, राजगढ़, अमझेरा, राजोद, एसडीएम कार्यालय सरदारपुर, जनपद पंचायत सरदारपुर, नगर पंचायत सरदारपुर एवं राजगढ़, राजगढ़ नगर सेवा समिति, बाबा मित्र मंडल सरदारपुर, मस्त ग्रुप सरदारपुर, दलहन-तिलहन व्यापारी संघ मंडी राजगढ़, याराना ग्रुप, गणेश जाट, सतीश शर्मा, दाऊदी बोहरा जमात, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग आदि सम्मानित हुए।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.