जबलपुर में उपद्रव की 10 तस्वीरें:ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में शामिल उपद्रवियों ने शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की
जबलपुर में मंगलवार 19 अक्टूबर को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस पर पहले जलते हुए पटाखे फेंके, फिर पथराव कर हालात खराब करने का प्रयास किया, लेकिन मुस्लिम समाज के कुछ बुद्धजीवियों और पुलिस अधिकारियों के धैर्य ने शहर को बचा लिया। इस पूरे विवाद को 10 तस्वीरों में समझें।
धार के बाद जबलपुर में ईद के जुलूस में बवाल:रूट बदलने से रोका तो पुलिस पर जलते पटाखे और पत्थर फेंके, डेढ़ घंटे तक चला बवाल
मछली मार्केट में तैनात इस पुलिस टीम को उपद्रवियों ने निशाना बनाया।
पथराव और उपद्रव के दौरान क्षतिग्रस्त वाहन।
पथराव करते हुए उपद्रवियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।
मछली मार्केट में बवाल के बाद भगदड़ मच गई, ये जूते-चप्पल इसको बयां कर रहे हैं।
उपद्रवियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, तब जाकर हालात काबू में आया।
पुलिस पर जलता पटाखा फेंकने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।
मुस्लिम समाज के लोग एसपी से बात कर हालात को संभालने की कोशिश करते हुए, उधर एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को पुलिस के अधिकारी बचाते हुए।
मौलाना इम्तियाज (बीच में) उपद्रवियों को समझाने पहुंचे।
विवाद के दो घंटे बाद शाम 5.30 बजे फिर से जुलूस सुब्बा शाह मैदान की ओर निकला।