• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • After The Murder Of Former Scheduled Tribe Morcha President In Jabalpur, The Miscreants Snatched The Mobile bike

BJP नेता के हत्यारों पर 10 हजार का इनाम:जबलपुर में पूर्व अजा मोर्चा के अध्यक्ष की हत्या के बाद बदमाश छीन ले गए थे मोबाइल-बाइक

जबलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
धनतेरस की रात खितौला मोड़ पर बदमाशों ने गोली मारकर बीजेपी नेता सुरेश बर्मन की हत्या कर मोबाइल व बाइक लूट ले गए थे। - Dainik Bhaskar
धनतेरस की रात खितौला मोड़ पर बदमाशों ने गोली मारकर बीजेपी नेता सुरेश बर्मन की हत्या कर मोबाइल व बाइक लूट ले गए थे।

जबलपुर में दो नवंबर को खितौला में बीजेपी सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) की गोली मारकर की गई। हत्या मामले में एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। अब तक की जांच में पुलिस को ऐसा कोई ठोस क्लू नहीं मिला है, जिससे वह हत्यारों के गिरेबान तक पहुंच सके। हालांकि अब तक की जांच से ये तो स्पष्ट हो गया है कि हत्या लूट के इरादे नहीं कराई गई है। इसमें किसी करीबी के शामिल होने की आशंका है।

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि उसकी तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। उसकी बड़ी बेटी की बेटी उसके साथ रहती है। पैतृक संपत्ति है, लेकिन किसी से कभी कोई विवाद की बात सामने नहीं आई है। इसके अलावा उसके चरित्र को लेकर भी कभी कोई बात सामने नहीं आई है। पर जिस तरीके से बदमाशों ने पहचान के बाद सुरेश की हत्या की थी, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि ये पैसे देकर हत्या कराई गई है। पुलिस उस चेहरे की तलाश में जुटी है, जिसने आरोपियों को हत्या के लिए बुलाया था।

सुरेश बर्मन (50) की दो नवंबर को हुई हत्या की गुत्थी अब तक अनसुलझी।
सुरेश बर्मन (50) की दो नवंबर को हुई हत्या की गुत्थी अब तक अनसुलझी।

मोबाइल में छुपा है हत्या का रहस्य

आरोपी सुरेश की जेब में 4 हजार रुपए होने के बावजूद उसे हाथ नहीं लगाया। हत्या के बाद वे सबसे पहले उसका मोबाइल और फिर बाइक लेकर भागे थे। इससे साफ है कि सुरेश के मोबाइल में ऐसा कुछ था, जो कोई बाहर नहीं आने देना चाहता था। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया, पर अब तक अहम क्लू नहीं मिल पाया है।

ये थी घटना

खितौला वार्ड नम्बर-नौ पहरेवा नाका निवासी सुरेश बर्मन की वेल्डिंग की घर में ही दुकान है। वह बीजेपी के वर्तमान में सक्रिय कार्यकता थे। मंगलवार 2 नवंबर की रात 9.30 बजे के लगभग वह घर में पत्नी ज्ञानबाई को बोलकर निकले थे खितौला मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने वह बाइक रोक कर अपने एक दोस्त का इंतजार कर रहे थे। तभी तीन युवक पीछे से आए थे। एक ने इशारे से बदमाशों को सुरेश बर्मन की ओर इशारा किया। इसके बाद दोनों बदमाश एकदम पास पहुंचे और सिर में सटा कर गोली मारी थी। इसके बाद दोनों बाइक व मोबाइल छीन कर फरार हाे गए थे।

तीन बेटियों की हो चुकी है शादी, पत्नी के साथ रहते थे

सुरेश बर्मन की तीन बेटियां अंजना बर्मन (28), निशा बर्मन (25) और पूजा बर्मन (22) हैं। तीनों की शादी हाे चुकी है। घर में सुरेश बर्मन और पत्नी ज्ञानबाई ही रहती थीं। हत्या से पहले पहचान कराने वाले को भी पुलिस ढूंढ रही है। मामले में क्राइम ब्रांच से लेकर सायबर सेल और खितौली थाने की अलग-अलग टीम को लगाया गया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक इस सनसनीखेज मर्डर व लूट के प्रकरण की जांच जारी है। आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

BJP नेता का मोबाइल सतना में हुआ था बंद:जबलपुर में दो युवकों ने बीजेपी के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष की कर दी थी हत्या, मोबाइल-बाइक छीन कर भागे थे

खबरें और भी हैं...