87 केंद्रों पर 26 हजार से ज्यादा टीके लगे:5 दिन बाद फिर लगे कोरोना के टीके उमस और गर्मी के बीच दिखीं लंबी कतारें

जबलपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • शहरी क्षेत्रों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण

वैक्सीन की किल्लत के चलते जिले में पिछले 5 दिनों से बंद कोरोना टीकाकरण अभियान बुधवार को फिर शुरू हुआ। वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित लोग सुबह से ही नजदीकी केंद्रों तक पहुँचने लगे। गर्मी और उमस के बीच कई केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं।

कुछ सेंटर्स पर समय से पहले वैक्सीन खत्म हो गई और लोगों को निराश लौटना पड़ा। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कितने उत्साहित हैं, आंकड़े खुद बयाँ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 87 केंद्रों पर 25 हजार टीके लगाने का टारगेट रखा था, जिसके मुकाबले 26 हजार 303 टीके लगे। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रमीण क्षेत्रों मंे भी यही उत्साह दिखाई दिया।

100 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण

  • शहरी क्षेत्रों के 33 केंद्रों पर 15 हजार के मुकाबले, 15 हजार 421 टीके लगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सभी 7 विकासखंडों में भी 100 फीसदी से ज्यादा टीके लगे।

आज फिर ब्रेक

टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत आज एक बार फिर जिले में टीकाकरण नहीं होगा। मंगलवार को टीके की नई खेप आने के बाद, उसे बुधवार के टीकाकरण में उपयोग किया गया।